Ram Mandir News: अयोध्या में बन रहे भव्य राममंदिर में जल्द ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसके लिए श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Trust) के महामंत्री चंपत राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाक़ात की है। मुलाक़ात में चंपत राय ने प्रधानमंत्री मोदी को जानकारी दी कि रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 22 जनवरी 2024 को होगा। इसके लिए पीएम मोदी को आमंत्रित भी किया गया है।
यह भी पढ़े: विधानसभा चुनाव में सौ सीटों पर होगी कांग्रेस की अग्नि परीक्षा, आपसी खींचतान से भी जूझना होगा
मोदी को मिला रामलला प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण
बुधवार, 25 अक्टूबर की शाम को श्रीराम जन्मभूमि (Shri Ram Janmabhoomi) तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से यह मुलाक़ात की। उन्होंने पीएम को रामजन्मभूमि पर नवनिर्मित मंदिर में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के लिए औपचारिक आमंत्रण दिया।
प्रधानमंत्री से मुलाक़ात के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों में महासचिव चंपतराय, मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र (Nripendra Mishra) , कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंददेव गिरि (Govinddev Giri) समेत ट्रस्ट के सदस्य उडुप्पी पीठाधीश्वर स्वामी विश्वेष प्रसन्नतीर्थ भी शामिल रहे।
यह भी पढ़े: राजस्थान में आज प्रियंका गांधी की रैली, कर सकती हैं महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा!
ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने X पर लिखा-
"श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में भगवान राम की मूर्ति की स्थापना की तारीख 22 जनवरी, 2024 तय की।"
राय ने X पर शेयर किये वीडियो में कहा-
"हमने अयोध्या में मंदिर के गर्भगृह में भगवान राम के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा को अपने कर कमलों से करने का निवेदन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किया। उन्होंने हमारा निवेदन स्वीकार किया है जोकि ख़ुशी की बात है। उन्होंने इसेअपना सौभाग्य बताया है। वे इस महोत्सव में उपस्तिथ रहेंगे।"
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने X पर लिखा-
जय सियाराम!
"आज का दिन बहुत भावनाओं से भरा हुआ है। अभी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मुझसे मेरे निवास स्थान पर मिलने आए थे। उन्होंने मुझे श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने के लिए निमंत्रित किया है।"
पीएम ने आगे लिखा-
"मैं खुद को बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं। ये मेरा सौभाग्य है कि अपने जीवनकाल में, मैं इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनूंगा।"
यह भी पढ़े: Elon Musk देंगे विकिपीडिया को एक बिलियन डॉलर, पूरी करनी होगी इतनी सी शर्त