Shubh Shaniwar Hindi: शनिवार का दिन सप्ताह का आखिरी दिन होता है। हफ्ते के छठा दिन को आजकल लोग वीकेंड के नाम से मनाते हैं, लेकिन भारतीय सनातन संस्कृति में शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा की जाती है। इससे मन को शांति मिलती है साथ ही शनि महाराज की कृपा आप पर बनी रहेगी। भगवान शनि देव स्वभाव से काफी क्रोध वाले है। इसलिए हम आपको यहाँ शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शुभ शनिवार संदेश शुद्ध हिंदी (Shubh Shaniwar Hindi) में बता रहे हैं। शनिदेव न्याय के देवता है, इसलिए लोग शनिवार को शनि देव को तेल, लोहा, आदि चढ़ाते हैं। Shubh Shaniwar के Hindi संदेश आप शनिवार के दिन सभी लोगों को शेयर करे इससे शनिदेव प्रसन्न होंगे और आपके बिगड़े हुए काम बन जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Shubh Shaniwar Hindi: शुभ शनिवार संदेश, अभी भेजे दिन बन जाएगा
1
कर्म अच्छे कर और शनिदेव की पूजा कर,
फिर देख तेरी सोई तकदीर कैसे जागती है।
“शुभ शनिवार”
2
जी रहा हूं शनिदेव, ये तेरा ही सहारा है,
दुख आये कोई भी तुझको ही पुकारा है।
मैंने कभी किसी का दिल नहीं दुखाया है,
मेरा ये घर परिवार आपने ही संवारा है।।
“शुभ शनिवार”
3
शनि देव को तेल चढ़ाने से पहले ये काम कर लेना,
सुबह सवेरे जो भी दुखी मिले उसकी मदद कर देना।
“शुभ शनिवार”
यह भी पढ़ें: 9 March 2024 Rashifal Hindi: दैनिक राशिफल से करें दिन की शुरुआत, अच्छा समय आ जाएगा
4
शनि देव की जिस रोज कृपा हो जाएगी,
जिंदगी ये तेरी खुशहाली के गीत गाएगी।
न रहेगी कोई कमी तेरे घर बार में फिर,
गर दिल से पुकारेगा मदद ज़रूर आएगी।।
“शुभ शनिवार”
5
शनि महाराज को क्रोधित न करना कभी,
अपने हक से किसी को वंचित न करना कभी।
हर कर्म लिखा जाता है तेरा ऐ मानव यहां,
बस अपने धर्म को उपेक्षित न करना कभी।।
“शुभ शनिवार”
Kirodi Lal Meena News : जयपुर। राजस्थान के केबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा…
CM Bhajanlal News : जयपुर। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में भारतीय…
Jhunjhunu by-election : झुंझुनूं। झुंझुनूं विधानसभा सीट पर राजेंद्र भांबू ने 28 साल पुराना रिकॉड़…
Naresh Meena News : एसडीएम को थप्पड़ जड़ने के मामले में नरेश मीणा टोंक जेल…
Rajasthan By Election Result : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को…
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…