कर्नाटक सीएम को लेकर उलझा पेंच आखिरकार सुलझ गया है। कांग्रेस के दिग्गजों के चेहरों पर आज सुकून नजर आया है। सीएम पद को लेकर निर्णय किया जा चुका है। जहां सिद्धारमैया के नाम को लेकर सहमति बन रही थी उनके नाम पर अब मोहर लग चुकी है। डीके शिवकुमार की एक हां ने कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं की टेंशन दूर कर दी है। कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम होंगे। शपथ ग्रहण समारोह 20 मई को बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा।
लगातार चल रहे मंथन के बाद कर्नाटक का सीएम कौन होगा इस पर तस्वीर साफ हो गई है। डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम बनाने के लिए कांग्रेस नेताओं को काफी मशक्कत करनी पड़ी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने देर रात तक बैठक बुलाई। डीके शिवकुमार की हां के बाद बुधवार की आधी रात को सीएम का नाम फाइनल हो गया। सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार दोनों 20 मई को बेंगलुरु में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में अपने पद की शपथ लेंगे। आज शाम को 7 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। सीएलपी की बैठक के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के केंद्रीय पर्यवेक्षकों को बेंगलुरु पहुंचने के लिए कहा गया है।
डीके शिवकुमार को कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मिलने के लिए बुलाया गया। बार-बार उन्हें डिप्टी सीएम के लिए राजी करने की कोशिश की जा रही थी लेकिन शिवकुमार टस से मस नहीं हो रहे थे। खबरों के मुताबिक सोनिया गांधी के कहने पर शिवकुमार आखिरकार ना ना करते हुए भी मान ही गए। शिमला में मौजूद पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी शिवकुमार से बात की। उसके बाद शिवकुमार ने सिद्धारमैया के साथ मिलकर काम करने के लिए हां किया।