कर्नाटक सीएम पद को लेकर संशय बना हुआ है। सभी की निगाहें आज की मीटिंग पर टिकी है। डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया में से किसकी किस्मत चमकेगी। तो आपको बता दें कि सिद्धारमैया के नाम की सहमति बन चुकी है। आज शाम तक इनके नाम का ऐलान हो सकता है। अब सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात करने का इंतजार किया जा रहा है। अभी सोनिया गांधी दिल्ली में नहीं होने के कारण देरी हो रही है। जैसे ही सोनिया गांधी दिल्ली पहुंचेगी शीघ्र मीटिंग की जाएगी।
3+2 का क्या है फॉर्मूला
आज शाम को राहुल-सोनिया के साथ होने वाली मीटिंग में शामिल होने के सिद्धारमैया कल शाम को ही दिल्ली पहुंच गए वहीं डीके शिवकुमार आज दोपहर तक बेंगलुरु से दिल्ली पहुंच जाएंगे। ऐसा माना जा रहा है कि आज शाम को होने वाली मीटिंग में एक फॉर्मूला बनाया जाएगा। उस फॉर्मूले के अनुसार शुरुआती 3 साल तक सिद्धारमैया को सीएम बनाया जाएगा और उसके बाद 2 साल तक डीके शिवकुमार को सीएम बनाया जा सकता है। इसके अलावा एक प्रस्ताव यह भी है शिवकुमार को उनकी संगठनात्मक क्षमता के अनुसार या तो उन्हें डिप्टी सीएम या फिर PCC चीफ बनाया जा सकता है।
नासिक के त्र्यंबकेश्वर मंदिर में घुसकर चादर चढ़ाने की कोशिश, मंदिर में केवल हिंदुओं का ही प्रवेश
सोनिया गांधी जल्द ही शिमला से दिल्ली पहुंचने वाली है। आज शाम को होने वाली मीटिंग में मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल होंगे। राहुल गांधी उनसे मिलने उनके आवास पर गए। राहुल गांधी के अलावा नवनिर्वाचित विधायक भी खड़गे से मिले। इनके बीच जो बातें हुई वो बाहर नहीं आई है। दिल्ली पहुंचने से पहले मंगलवार को बेंगलुरु में शिवकुमार ने कहा कि मैं किसी को बांटना नहीं चाहता। मैं जिम्मेदार व्यक्ति हूं। मैं कभी धोखा नहीं दूंगा और ना ही ब्लैकमेल करुंगा।