यौन उत्पीड़न मामले से घिरे भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण पर पुलिस की ओर से एक्शन तेज हो गया है। ऐसे में बृजभूषण की परेशानियां और भी बढ़ सकती है। दिल्ली पुलिस की एक टीम बृजभूषण सिंह के लखनऊ और गोंडा स्थित घर पहुंच चुकी है। पुलिस ने वहां मौजूद 12 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। पुलिस की ओर से आरोपों की जांच की जा रही है और सबूत जुटाए जा रहे हैं।
घर में मौजूद 12 लोगों के बयान दर्ज
महिला पहलवानों ने WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए है। इन आरोपों की जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने SIT टीम गठित की है। सोमवार को SIT टीम बृजभूषण शरण सिंह के लखनऊ और गोंडा स्थित आवास पर पहुंची। टीम ने वहां घर में मौजूद 12 लोगों के बयान दर्ज किए। साथ ही जांच के दौरान बृजभूषण के घर और उनके साथ काम करने वाले लोगों के नाम-पते और पहचान पत्र साक्ष्य के तौर पर जुटाए हैं। इन सभी लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस की टीम वापस दिल्ली रवाना हो गई।
TOP TEN – 6 जून 2023 Morning News की ताजा खबरें
बता दें कि 21 अप्रैल को 7 महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में कनॉट प्लेस थाने में शिकायत दर्ज की थी। इन शिकायतों के आधार पर 28 अप्रैल को दिल्ली पुलिस ने 2 मामले दर्ज किए। पहला नाबालिग के आरोपों के आधार पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ और दूसरा अन्य पहलवानों की ओर से लगाए यौन उत्पीड़न के संबंध में दर्ज हुआ।
पहलवान लंबे समय से दिल्ली के जंतर-मंतर पर बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर धरना दे रहे हैं। सोमवार को साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट इस धरने से हट गए। वे अपनी-अपनी नौकरी को जॉइन कर चुके हैं।