जयपुर। थायराइड इंसान के गले में मौजूद एक ग्रंथि होती है जो कुछ हॉर्माेन का उत्पादन करती है। ये हार्मोन हमारे शरीर के कई सारे काम के लिए जरूरी होते हैं। जब ये ग्रंथि पर्याप्त मात्रा में हॉर्माेन का उत्पादन नहीं कर पाती है तो उसे हाइपोथायरायडिज्म कहा जाता है। इस वजह से वजन बढ़ना शुरू हो जाता है। इसके अन्य संकेतों में थकान, कब्ज, ड्राई स्किन, चेहरे पर सूजन, रूखे बाल, बैठी आवाज आदि शामिल हैं। लेकिन आप 5 माइक्रो न्यूट्रिएंट को पूरा करके इससें निजात पा सकते हैं। इसके लिए आपको एक सूप बनाना होगा जिसकी विधि इस प्रकार है-
थायराइड से निजात पाने के लिए ऐसे बनाएं सूप
– कूकर में 1 चम्मच देसी घी डालकर 1 कटी हुई गाजर भून लें।
– इसके बाद 2 चम्मच भीगी हुई लाल मसूर दाल डालकर स्वादानुसार नमक और काली मिर्च के साथ थोड़ा चलाएं।
– इसके बाद थोड़ा पानी डालकर उबालें और 10 मिनट के लिए ढक्कन लगाकर पकाएं।
– इसके बाद जब सूप तैयार हो जाए तो इसे कटोरी में निकालें और थोड़े कद्दू व सूरजमुखी के बीज डालकर पीएं।
इस सूप से मिलेंगे ये 5 माइक्रो न्यूट्रिएंट
माइक्रो न्यूट्रिएंट वो विटामिन और मिनरल होते हैं, जिनकी बहुत कम मात्रा में शरीर को जरूरत होती है। ये पोषक तत्व थायराइड हॉर्माेन के लेवल को कंट्रोल करने में सहायता करते हैं। इस सूप से हाइपोथायराइड के लिए फायदेमंद विटामिन ए, आयोडीन, आयरन, जिंक और सेलेनियम मिलता है।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…