भारत में आतंकी फिर से एक्टिव होने की फिराक में हैं। आतंक फैलाने के मंसूबे पूरे करने के लिए अल कायदा कई बड़े कदम उठा रहा है। जम्मू कश्मीर में उसके बढ़ते हुए आतंकी मूवमेंट यही बता रहे हैं। यूएन की ओरे से एक जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि जम्मू कश्मीर में आईएसआईएस और अल कायदा भारत में पैठ जमाने की फिराक में हैं।
जांच में यह भी सामने आया है कि अल कायदा तालिबान के साथ मिलकर भारत में एक नया आतंकी संगठन खड़ा करने की तैयारी में है। जिससे वो जम्मू कश्मीर, बांग्लादेश, म्यांमार में अपने कदम मजबूत कर सके। इसके लिए संगठन ने 400 लड़ाके तैयार भी कर लिए हैं।
जम्मू कश्मीर के साथ और जगह भी आतंक के कदम
भारतीय उप महाद्वीप मेें आतंक को और मजबूत करने के लिए यहां अलकायदा की एक्यूआईएस विंग काम करती हैं। जिसे ओसामा महमूद चलाता है। इस संगठन के पास भारत में 200 लड़ाके हैं। जो अब जम्मू कश्मीर, बांग्लादेश, म्यांमार में अपनी पहुंच बनाने की कोशिशें कर रहा है।
पाकिस्तान को भी लेगा साथ
अल कायदा की ओर से पाकिस्तानी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के साथ जुड़कर काम करने की भी कोशिशें चल रही हैं। टीटीपी भी पाकिस्तान में अपना वर्चस्व बनाने की कोशिशें कर रहा है। तालिबान का ये विंग पाकिस्तान में भी अपना दबाव बनाने की पूरी कोशिशें कर रहा है। जिससे पाकिस्तान में भी आतंक फैलाने में मदद मिल रही है।
भारत में एक्यूआईएस
भारत में एक्यूआईएस की गतिविधियों का 2015 में पता चला था। दिल्ली पुलिस ने आतंकी मौलाना अब्दुल रहमान कासमी को गिरफ्तार भी किया था। बाद में यह भी दावा किया गया था कि संगठन झारखंड के जंगलों में अपना कैंप बनाकर आतंक फैलाने के मंसूबे बना रहा है।