उमेश पाल मर्डर केस में जहां माफिया अतीक अहमद को डर था कि कहीं यूपी पुलिस उसका एनकाउंटर नहीं कर दें। रात-रात भर उसे नींद नहीं आती थी। आखिरकार अतीक का डर सच में बदल ही गया। यूपी पुलिस ने अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर कर दिया है। STF ने झांसी में एनकाउंटर कर असद को मार गिराया। असद के साथ शूटर गुलाम मोहम्मद का भी एनकाउंटर किया गया है। इन दोनों पर ही 5 लाख रुपए का ईनाम था।
जब 24 फरवरी को उमेश पाल का मर्डर हुआ तब से ये फरार चल रहे थे। पुलिस लगातार इनकी लोकेशन ट्रेक कर रही थी। जैसे ही झांसी में इनकी लोकेशन पता चली पुलिस ने मौका न गवांते हुए तुरंत एनकाउंटर कर दिया। इनके पास विदेशी हथियार भी मिले हैं।
रंधावा ने दी थी खड़गे को पायलट के अनशन की रिपोर्ट, अब खड़गे आज की बैठक में लेंगे एक्शन
उमेश पाल मर्डर केस का आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ प्रयागराज पहुंच चुका है। एक तरफ पिता की कोर्ट में सुनवाई चल रही है वहीं कोर्ट के बाहर बेटा ढेर हो चुका है। पुलिस की ओर से अतीक और उसके भाई से पूछने के लिए सवालों की लम्बी लिस्ट तैयार की गई है।
ट्रंप ने कहा ये तो हमारा सीक्रेट था, सबको क्यों बताया, अब कोहेन को देने पड़ेंगे 4000 करोड़ रुपए
जिसमें करीबन 200 सवाल पूछे जाएंगे। इनके जवाबों के आधार पर अतीक और उसके भाई को रिमांड पर लेने की भी पुलिस कोर्ट में अपील करेगी। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे यह पेशी शुरू होनी है। जहां पुलिस की ओर से दोनों के लिए 14 दिन की कस्टडी रिमांड की मांग की जाएगी।