उत्तर प्रदेश की राजनीति में लोकसभा चुनाव से पहले बड़े बदलाव की खबर सामने आई है। रविवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल हो गए हैं। ओपी राजभर ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद भी दिया।
ओपी राजभर ने ट्विटर पर लिखा – "भाजपा और सुभासपा आए साथ… सामाजिक न्याय देश की रक्षा- सुरक्षा, सुशासन वंचितों, शोषितों, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं, किसानों, नौजवानों, हर कमजोर वर्ग को सशक्त बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मिलकर लड़ेगी"।
शाह ने किया राजभर का स्वागत
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का एनडीएम में शामिल होने पर स्वागत किया। शाह ने ट्वीट किया जिसमें उन्होनें लिखा- ओपी राजभर से दिल्ली में भेंट हुई और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में आने का निर्णय लिया. मैं उनका NDA परिवार में स्वागत करता हूँ।
NDA में शामिल होते ही ओपी राजभर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होनें विपक्षी पार्टी का नाम लिए बगैर कहा कि हमने उधर से बात करने की कोशिश की लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। हम कभी झूठ नहीं बोलते हैं और यूपी में अब लड़ाई नाम की कोई चीज भी नहीं है।