आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एथिक्स एक्सपर्ट, डेटा साइंटिस्ट और स्टार्टअप कंपनी माइंडफुल एआई लैब की Founder and CEO 39 साल की Suchana Seth इन दिनों हर न्यूज चैनल और अखबरों में छाई हुए है। इस मां ने ऐसा किया जो लोगों के लिए हैरानी का विषय बना हुआ है इस मां ने अपने 4 साल के बेटे की हत्या करने के बाद उसे किसी प्रकार का गम नहीं हुआ। वह हत्या के बाद ऐसे रह रही है जैसे उसने कुछ नहीं किया। इस हत्या की वजह तलाक ले चुके पति से बेइंतहा नफरत थी और पति उसके बेटे से इतना प्यार करता था कि उसने बेटे की हत्या की साजिश रच डाली। सूचना के इस ऐसा खौफनाक कदम के आगे मां की ममता भी फीकी पड़ गई। इस खौफनाक कहानी का सच्च हम आपको बताने जा रहे हैं..
साल 2010 में पश्चिम बंगाल की Suchana Seth ने केरल के रहने वाले शख्स से शादी करने का फैसला किया। शादी के नौ साल बाद 2019 में एक बेटा हुआ लेकिन इसके अगले ही साल यानी 2020 में किसी बात को लेकर बीच विवाद हुआ, तो मामला कोर्ट जा पहुंचा और दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद कोर्ट ने आदेश दिया कि पिता अपने बच्चे से हर रविवार को मिल सकता है। लेकिन कोर्ट के इस आदेश को सूचना ने नहीं माना। सूचना कभी नहीं चाहती थी की उसका पति बच्चे से दोबारा मिले।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस के दिग्गज नेता के बेटा का MMS वायरल
चार साल के बेटे को Goa घुमाने के बहाने 6 जनवरी को सूचना सेठ बेंगलुरू से फ्लाइट से गई। गोवा एयरपोर्ट से कैंडोलिम इलाके के सोल बनयान ग्रैंड होटल में रूक गई और जिसकी पहले से उसने बुकिंग करा रखी थी। वह बेटे के साथ 8 जनवरी तक अलग-अलग इलाकों में घूमती और फिर उसी रात बच्चे को मौत के घाट उतार दिया। अब तक मिली जानकारी के अनुसार कलयुगी मां ने 'कफ सिरप पिलाया, होगा फिर तकिए से घोंट दिया जिसके कारण उसका दम घुट गया।
हत्या के बाद सूचना ने होटल के रिसेप्शन पर फोन किया और तुरंत बेंगलुरु के लिए एक कैब बुक कराने के लिए कहा। लेकिन ट्रैवल डेस्क पर मौजूद शख्स ने सूचना से कहा कि लंबा सफर तो कैब से जाना मंहगा पड़ेगा। लेकिन वह नहीं मानी तो 9 जनवरी की रात करीब 1 बजे इनोवा कार होटल पहुंची और वह सूचना एक बड़ा बैग लेकर होटल से चेकआउट कर चली गई। होटल के स्टाफ ने जब बच्चे के बारे में पूछा, तो किसी रिश्तेदार के जाने की बात कह दी।
यह भी पढ़ें: मेवाराम के बाद कांग्रेस के पूर्व मंत्री के बेटे का MMS वायरल, देखें पूरा Video
रूम सर्विस ने अगले दिन जब कमरे की सफाई शुरू की, तो खून दिखाई दिया। हत्या के बाद कमरे को पूरी तरह से साफ कर दिया था, लेकिन खून के कुछ छीटें रह गए थे। स्टाफ ने मैनेजर को बुलाया और उसने कुछ अनहोनी होने की आशंका जताते हुए पुलिस को इसके बारे में सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो सारी कहानी समझ में आ गई। पुलिस को यह बात पता चली की Suchana Seth का बच्चा होटल में आया तो था, लेकिन बाहर नहीं गया। सूचना ने चेक आउट भी अकेले किया, तो बच्चा कहा गया। Police ने होटल के ट्रैवल डेस्क से उस ट्रैवल एजेंसी का नंबर हासिल करके ड्राइवर का नंबर लिया। पुलिस ने कार ड्राइवर को फोन मिलाया और सूचना से बात करवाने के लिए कहा। सूचना ने कहा कि उसका बेटा किसी रिश्तेदार के घर पर ठहरा है और उसने एक पता भी बता दिया। लेकिन दिया गया एड्रेस फर्जी निकला और पुलिस महिला शक हो गया।
पुलिसकर्मियों से महिला के सामान की तलाशी ली तो पूरी कहानी साफ हो गई। पुलिस ने बैग खोला तो बच्चे की लाश बरामद हो गई।
यह भी पढ़ें:Mewaram Jain के MMS के बाद मंत्री पुत्र के Video से परेशान हुआ आलाकमान, देखें पूरा Video
इस हत्या की असल वजह तलाक ले चुके पति से बेइंतहा नफरत करना है। सूचना नहीं चाहती थी कि पति उसके बेटे से मिले और इतना ही नहीं सूचना ने अपने दोस्तों को बताया था कि उसका बेटा चिन्मय पति जैसा दिखता है और अलग हो चुके पति की वह हर दिन याद दिलाता है।
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…
Rajasthan News : जयपुर। प्रदेश अग्रवाल महासभा राजस्थान के जिला अध्यक्ष टिल्लू रूंडल बन गये…
National Human Rights : जयपुर। नेशनल ह्यूमनराइट्स और एंटी करप्शन फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ.…
Pumpkin News : अक्सर देखा जाता है कि किसान भाई गर्मीयों की शुरूआत में बाड़ी…