Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: 'श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना' के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या का मुख्य आरोपी अभी पुलिस पहुंच से दूर है। लेकिन पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। मुख्य आरोपी का नाम है 'रोहित गोदारा।' हालांकि पुलिस को उसके दो शार्प शूटर को पकड़ने में सफलता हासिल हो गई है लेकिन वह खुद अभी फरार है। जिन दो शूटर को पकड़ा गया है, उन दोनों के जरिये ही गोदारा ने हत्याकांड को अंजाम दिया था।
आखिर हैं कौन 'रोहित गोदारा'?
'सुखदेव सिंह गोगामेड़ी' की हत्या की साजिश रचने वाला 'रोहित गोदारा' गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) की गैंग का गुर्गा है। गोदारा पर पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम रखा हुआ है। वह 2022 में फर्जी नाम से पासपोर्ट बनवाकर देश से बाहर भाग गया था। इससे पहले वह बीकानेर के लूणकरणसर में कपूरियासर में रहता था। गोदारा ही चूरू के सरदार शहर में 2019 में भींवराज सारण की हत्या (Bhinvraj Saran Murder) का आरोपी है।
यह भी पढ़े: गोगामेड़ी के हत्यारे रोहित और फौजी गिरफ्तार, इस गैंग के थे शार्प शूटर
गैंगस्टर राजू ठेहट (Gangster Raju Thehat Murder) की हत्या की जिम्मेदारी भी 'रोहित गोदारा' ने ली थी। पुलिस सूत्रों की माने तो रोहित गोदारा (Rohit Godara) फिलहाल दुबई में बैठकर अपना नेटवर्क संचालित कर रहा है। वहीं, बैठकर उसने अपने गुर्गों की मदद से गोगामेड़ी की हत्या करवाई है।