कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ अडाणी मुद्दे को लेकर राजभवन का घेराव किया और सिविल लाइन पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया। अपने संबोधन में रंधावा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी अडाणी जैसी ईस्ट इंडिया कंपनी भारत में लेकर आई है। जिस तरह ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत को लूटकर यहां पर कब्जा कर लिया था उसी तरह अडाणी जैसी हस्तियां भी भारत को फिर से गुलाम बना देगी।
बीजेपी को मारो, अडाणी अंबानी अपने आप ही मर जाएंगे
रंधावा ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश में अनुशासनहीनता बढ़ गई है। अगर देश में अनुसासन आए तो अडाणी को देश से एक ही दिन में निकाल देंगे। वहीं रंधावा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि हमारी लड़ाई अडाणी से नहीं बीजेपी से है। अगर बीजेपी को कमजोर कर दो तो अडाणी अपने आप खत्म हो जाएगा।
पार्टी के नेताओं को भी दी नसीहत
सभा में रंधावा ने गहलोत-पायलट खेमें को भी नसीहत दी है। उन्होनें कहा कि पार्टी की आपसी लड़ाई को छोड़कर बीजेपी को खत्म करने पर ध्यान दें। हमें किसी व्यक्ति के लिए काम नहीं करना है। पार्टी के लिए काम करना है। अगर कार्यकर्ता जिंदा है तो पार्टी भी जिंदा रहेगी।
रंधावा ने पार्टी के नेताओं पर भी कमेंट किया और कहा कि मुझे अफसोस है कि पार्टी के कार्यकर्ता ही मेरे पास आते है कि मुझे पार्टी में क्या बनाओगे। उन्हें ऐसा पूछने के बजाय यह पूछना चाहिए कि पार्टी को कैसे आगे लेकर जाना है। उन्होनें पंजाब का उदाहरण देते हुए कहा कि 2017 में हम पंजाब से जिस तरह का करंट लेकर आए थे वैसा ही करंट अब लेकर आना है।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…