दिल्ली में आप सरकार के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद केजरीवाल सरकार एक्टिव हो गई है। सुप्रीम कोर्ट से जैसे ही प्रशासनिक अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग का अधिकार मिला तब से एक के बाद एक अधिकारियों का तबादला किया जा रहा है। इसी कड़ी में दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और आप पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन की सेल में तीन कैदियों को भेजने से जुड़े मामले में हुई तकरार के बाद तिहाड़ जेल संख्या-7 के अधीक्षक का ट्रांसफर कर दिया गया है।
NIA का दूसरा बड़ा सर्च ऑपरेशन, देश के 6 राज्यों में छापामारी, बड़ा आतंकी नेटवर्क से जुड़ाव
मंडोली जेल के नए अधीक्षक विनोद यादव
तिहाड़ जेल संख्या 7 के अधीक्षक का तबादला करने के अलावा मंडोली जेल संख्या-13 के नए अधीक्षक विनोद कुमार यादव को बनाया गया है। बता दें कि 16 मई को एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली सीएम केजरीवाल को सेवा विभाग की सारी फाइलें भेज दी है। इसके बाद दिल्ली में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिल सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने 11 मई को सेवा विभाग से जुड़े मामलों पर दिल्ली सरकार की शक्तियों के पक्ष में फैसला सुनाया था।
TOP TEN – 17 मई 2023 Morning News की ताजा खबरें
दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने पर कारण बताओ नोटिस
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन की सेल में दो कैदियों को ट्रांसफर करने के बाद हंगामा मच गया था। जैसे ही तिहाड़ प्रशासन को इसका पता चला उन दोनों कैदियों को पुराने सेल में वापस भेज दिया गया। कैदियों को ट्रांसफर करने को लेकर जेल नंबर 7 के अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महानिदेशक संजय बेनिवाल ने तिहाड़ जेल नंबर 7 के अधीक्षक को दिशानिर्देशों का उल्लंघन कर सत्येंद्र जैन की सेल में कैदियों को स्थानांतरित करने और जेल प्रशासन को सूचित किए बिना यह कदम उठाने के कारण उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।