महाराष्ट्र में शिंदे सरकार की तरह ही एनसीपी के भी दो टुकड़े हो गए हैं। हाल ही में NCP से अलग हुए अजित पवार ने अपनी नई पार्टी बना ली है। इस पार्टी में अजित पवार के समर्थक विधायक शामिल है। आज दोपहर 12 बजे राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार अपनी टीम के साथ पार्टी के नए कार्यालय का उद्घाटन करेंगे।
समर्थकों को मिले ये पद
अजित पवार सहित पार्टी से बगावत करने वाले प्रफुल्ल पटेल और सुनिल तटकरे को शरद पवार ने NCP से हटा दिया है। अब शरद पवार की नई पार्टी में सांसद सुनील तटकरे को प्रदेश अध्यक्ष और अनिल पाटिल व्हिप बनाया है। इनके अलावा समारोह में गए शिवाजी राव गर्जे, विजय देशमुख और नरेंद्र राणे को भी पार्टी से बाहर कर दिया गया।
अब तक क्या हो चुका
शरद पवार ने 5 जुलाई को बुलाई पार्टी नेताओं की बैठक, वफादारी का शपथ पत्र लाना अनिवार्य
पार्टी में हुई इस बगावत के बाद शरद पवार ने 5 जुलाई को पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में नेताओं को शरद गुट के प्रति वफादारी दिखानी होगी। 5 जुलाई की बैठक में शामिल होने वाले नेताओं और पदाधिकारियों को अपने साथ पार्टी की वफादारी का एफिडेविट भी साथ में लेकर आना होगा।
पढ़े पूरी खबर
NCP ने अजित पवार सहित 8 विधायकों को डिस्क्वॉलिफाई करने की उठाई मांग
राकांपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले अजित पवार और मंत्री पद की शपथ लेने वाले आठ अन्य विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिका दायर की है। यह याचिका विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को भेज दी गई है।
पढ़े पूरी खबर
भतीजे की बगावत पर तिलमिलाए शरद पवार, बोले- फिर से पार्टी खड़ी करूंगा
मैं वाईबी चव्हाण (महाराष्ट्र के पूर्व सीएम) का आशीर्वाद लूंगा और एक सार्वजनिक बैठक करूंगा। पवार ने यह भी कहा कि मैं फिर से पार्टी खड़ी करके दिखाऊंगा। मेरे साथ ऐसा पहले भी हो चुका है, लेकिन मैं इससे डरता नहीं और न ही मुझे इससे फर्क पड़ता है।
पढ़े पूरी खबर