मनी लॉन्ड्रिंग केस के आरोपी सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। जैन की खराब सेहत के चलते सुनवाई जल्द से जल्द करवाने की मांग की गई थी जिस पर जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस संजय करोल की वेकेशन बेंच ने 22 मई को कहा था कि शुक्रवार 26 मई को याचिका पर सुनवाई होगी। सत्येंद्र जैन को 6 सप्ताह के लिए जमानत दे दी गई है। उन्हें 11 जुलाई तक के लिए कोर्ट से राहत मिली है।
सत्येंद्र जैन के खराब स्वास्थ्य को देखते हुए सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि उन्हें छोड़ा जाए। साथ ही कोर्ट ने कहा कि जैन प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करा सकते है लेकिन दिल्ली से बाहर नहीं जा सकते। इसके साथ ही जैन को इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि वे किसी भी गवाह को प्रभावित नहीं करे। बेल के दौरान जो भी इलाज किया जा रहा है उसके दस्तावेज अदालत में पेश करने होंगे। जैन को एक बार फिर 10 जून को अदालत में पेश होना होगा।
सत्येंद्र जैन को ईडी ने सीबीआई द्वारा 2017 में भ्रष्टाचार कानून के तहत दर्ज एफआईआर के आधार पर 31 मई 2022 को गिरफ्तार किया था। सुप्रीम कोर्ट ने 18 मई को सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए ईडी से जवाब मांगा है। जस्टिस एएस बोपन्ना और हिमा कोहली की बेंच ने ईडी को नोटिस जारी किया है जिसमें लिखा गया था कि सत्येंद्र जैन को राहत के लिए अवकाशकालीन पीठ के समक्ष जाने की छूट दी है। अब जैन वेकेशन बेंच में राहत के लिए अपील कर सकते हैं।
बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग के केस में तिहाड़ जेल में सजा काट रहे आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन की गुरुवार को सेंट्रल जेल के अस्पताल के मेडिकल इंस्पेक्शन कमरे के बाथरुम में गिर गए। उन्हें तुरंत इलाज के लिए डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया। तबीयत में सुधार नहीं होने और हालत बिगड़ने के बाद उन्हें लोक नारायण जय प्रकाश अस्पताल में शिफ्ट कर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था।
सत्येंद्र जैन की कुछ दिनों पहले भी अचानक तबीयत खराब होने से उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। जैसे ही जेल प्रशासन को उनकी तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिली उन्हें तुरंत सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया। सत्येंद्र जैन पिछले 1 साल से न्यानिक हिरासत में है। पिछले सप्ताह की सुनवाई में ही सत्येंद्र जैन की ओर से पेश सीनियर एडवोकेट अभिषेक सिंघवी ने पिछली सुनवाई में दलील दी थी कि पूर्व मंत्री को जेल में रहते हुए कई बीमारियों ने जकड़ लिया है। उनका 35 किलो वजन कम हो गया है। और शरीर कंकाल बन गया है।