नई दिल्ली- द करेल स्टोरी फिल्म के रिलीज होने के बाद से ही फिल्म को लेकर लगातार विवाद गहराता जा रहा है। फिल्म रिलीज होने के बाद से ही विवादों में बनी हुई है। केरल हाईकोर्ट के फिल्म पर बैन लगाने से इनकार करने के बाद अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच चुका है। इस पूरे मामले पर रोक लगाते हुए हाईकोर्ट ने कहां था फिल्म के ट्रेलर में किसी विशेष समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक कुछ भी नहीं दिखाया गया है। दरअसल फिल्म में लड़कियों की कहानी को दर्शाया गया है जो नर्स बनना चाहती थी लेकिन आतंकी बन गई। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही लगातार फिल्म को बैन करने की मांग उठ रही है। वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने केरल स्टोरी को लेकर हाईकोर्ट के आदेश के बाद सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका दायर करते हुए अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने जल्द सुनवाई की मांग भी की है। कपिल सिब्बल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई करने के लिए हामी भर दी है। सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर 15 मई को सुनवाई होगी। हलांकी इससे पहले सुप्रीम कोर्ट पूरे मामले पर कह चुका है फिल्म अच्छी है या नहीं यह बाजार तय करेगा।
रिलीज से पहले 5 मई को केरल हाईकोर्ट ने फिल्म का ट्रेलर देखा था उसके बाद ही हाईकोर्ट ने फिल्म पर रोक से इनकार कर दिया। एक और जहां फिल्म को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया वहीं दूसरी और बंगाल और तमिलनाडु में फिल्म पर पूरी तरीके से रोक लगा दि गई है। कई राजनीतिक पार्टियों ने फिल्म पर बयान जारी करते हुए कहा है कि फिल्म एक समुदाय विशेष को टारगेट कर रही है। पूरे मामले पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पी एस नरसिम्हा की बेच कहा था फिल्म बनाने में प्रोडयूसर तथा एक्टर्स की मेहनत लगती है। फिल्म अच्छी नहीं तो यह बाजार तय कर देगा।
केरल हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान जस्टिस एन नागरेश तथा जस्टिस सो सोफी थॉमस ने रोक लगाने से इंकार कर दिया था। हाईकोर्ट में मामले में सुनवाई करते हुए कहा फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड ने इसे देखने के बाद ही रिलीज की इजाजत दी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यान ने फिल्म को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया है। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी अपने कैबिनेट के साथ फिल्म देख सकते है।
एनसीपी के नेता तथा पूर्व मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने फिल्म को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा द केरल स्टोरी के नाम से एक राज्य और उसकी महिलाओं को बदनाम करने का काम किया जा रहा है। इस काल्पनिक फिल्म बनाने वाले को सार्वजनिक रूप से फांसी दे देनी चाहिए। राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने अब भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा आपका काम नफरत फैलाना है।