दिल्ली में आज मुख्यमंत्री एलजी विवाद में आज बड़ा फैसला आया है। पांच जजों की बैंच ने दिल्ली सरकार के पक्ष में फैसला सुनाया। इस फैसले के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल काफी खुश हो गए है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केजरीवाल की सरकार और भी मजबूत हो गई है। सीएम केजरीवाल ने आप कार्यकर्ताओं सहित दिल्ली की जनता को जीत की बधाई दी है और कहा कि कोर्ट के इस फैसले से दिल्ली के विकास की गति कई गुना बढ़ेगी। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने फैसले के बाद मंत्रियों की बैठक बुलाई है।
सचिवालय में मंत्रियों की बैठक
सुप्रीम कोर्ट से मिली खुशखबरी के बाद केजरीवाल ने ट्वीट कर सुप्रीम कोर्ट को तहेदिल से धन्यवाद दिया। केजरीवाल ने कहा कि यह सब दिल्ली की जनता के कारण संभव हो पाया है। यह जनतंत्र की जीत हुई है। फैसले की खबर सुनने के बाद आप कार्यकर्ताओं की प्रतिक्रिया भी लगातार आ रही है। जैसे ही कोर्ट का फैसला आया केजरीवाल ने सचिवालय में तुरंत मंत्रियों की बैठक बुलाई है।
शिंदे के सिर पर ही सजेगा सीएम का ताज, स्वेच्छा से दिए इस्तीफे को कोर्ट रद्द नहीं कर सकता
8 साल के संघर्ष के बाद मिली ऐतिहासिक जीत
केंद्र बनाम दिल्ली सरकार के अधिकारों में केजरीवाल को ऐतिहासिक जीत मिली है। दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट ने सीएम बनाम उपराज्यपाल के मामले में गुरुवार को फैसला सुनाया है जिसके बाद केजरीवाल दिल्ली के असली बॉस बन गए हैं। फैसले के बाद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। इसमें उन्होनें कहा कि इस संघर्ष में 8 साल लग गए हैं। हमारी सरकार बनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुनाया है। अब सारी जिम्मेदारियां तय होने से रुके हुए विकास कार्य पूरे हो सकेंगे। कोर्ट के चक्कर भी कम लगाने पड़ेंगे।