कर्नाटक विधानसभा चुनावों में राजनीतिक पार्टियां अपनी पार्टी को साफ-सुथरी दिखाने और बेहतर छवि बनाने के चक्कर में विपक्षी दलों की जमकर बेइज्जती करने में लगी हुई है। जनसभा को संबोधित करते हुए इन दिनों कर्नाटक में पार्टियों के अपशब्दों की झड़ी लगी हुई है। लगातार आरोप-प्रत्योरोपों का दौर जारी है। हाल ही में रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर खड़गे की हत्या का आरोप लगाया है। उनके इस बयान से भाजपा में हलचल पैदा हो गई है।
बीजेपी खड़गे और उनके परिवार की हत्या की रच रही साजिश
बेंगलुरु में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कर्नाटक के कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सूरजेवाला ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है कि वो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उसके परिवार को मारना चाहते है। सूरजेवाला ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि वो खड़गे सहित परिवार की हत्या की साजिश रच रही है। साथ ही उन्होनें यह भी कहा कि बीजेपी की हताशा का स्तर खतरनाक हो चुका है। बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने तो खड़गे की मृत्यु की कामना तक कर दी।
कांग्रेस आंतकी प्रवृति के साथ समाज को खोखला बना रही
पीएम मोदी ने शुक्रवार को भी बेल्लारी में सभी की। इस दौरान उन्होनें कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को तो मेरे बजरंग बली की जय बोलने से भी आपत्ति है। उन्होनें केरल स्टोरी का जिक्र करते हुए कहा कि आतंकवाद का नया स्वरुप सामने आया है जो समाज को भीतर से खोखला करता है। कांग्रेस भी इसी आतंकी प्रवृति के साथ खड़ी हुई है।