Surya Dev Shayari in Hindi: हिंदू धर्म में सूर्य को भगवान का दर्जा दिया गया है। भगवान सूर्य देव की वजह से ही पृथ्वी पर ऊर्जा का अक्षय भंडार फैल रहा है। वैज्ञानिको का भी मानना है की बिना सूर्य देव के धरती पर जीवन नामुमकिन है। इतवार के दिन सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए कई लोग सूर्य नमस्कार भी करते हैं। हम आपके लिए घर बैठे सूर्य देव को प्रसन्न करने का आसान तरीका लेकर आए हैं। रविवार को ये खास सूर्य देव शायरी (Surya Dev Shayari in Hindi) अपने दोस्तों मित्रों रिश्तेदारों को शेयर करे और भगवान सूर्य की असीमित ऊर्जा आप पर प्रकाशवान हो जाएगी। वैसे सूर्य देव को उर्दू में आफताब और अरबी में शम्स कहते हैं।
यह भी पढ़ें: Shani Dev Shayari: शनि की दशा सुधर जाएगी, यह शायरी भेजें!
सूर्य देव के लिए शायरी (Surya Dev Shayari in Hindi)
1
इतवार के दिन दिनकर का करें ध्यान,
सूर्य को जल चढ़ाकर रवि को करे प्रणाम।
प्रत्यक्ष देव के रूप में श्री मार्तंड है विद्यमान
दिनेश के उदय होने से सब में पड़ते हैं प्राण।
2
सूरज बनने के लिए तुम्हें अंदर से जलना होगा
भीतर के असुर को, स्वयं के हाथों मरना होगा।
3
एही सूर्य! सहस्त्रांशों! तेजो राशे! जगत्पते!
अनुकंप्यम मां भक्त्या गृहाणार्घय दिवाकर:।
यह भी पढ़ें: Sunday Shayari in Hindi: रविवार के दिन भेजे ये 5 शायरी, मूड बन जाएगा!
4
तेरी याद को तड़पाना क्या खूब आता है,
आँखे तो भीग जाती है, सूरज डूब जाता है।
5
कभी तो सर्द लगा दोपहर का सूरज भी
कभी बदन के लिए इक किरन ज्यादा हुई।