जयपुर। सूर्य ग्रहण एक ऐसी खगोलीय घटना है जो हर साल होती है और दुनिया के अलग-अलग देशों में दिखाई पड़ती है। सूर्य ग्रहण तब होता है चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच में आ जाता है। ऐसा होने पर सूर्य की रोशनी पृथ्वी पर नहीं पहुंच पाती और अंधेरा छा जाता है। सूर्य ग्रहण को लेकर भारत में कई तरह की धारणाएं और मान्यताएं हैं। आपको बता दें कि गर्भवती महिला के मामले में तो सूर्य ग्रहण को लेकर और भी ज्यादा धारणाएं फैली हुई हैं। इनके तहत माना जाता है कि ग्रहण के दौरान गर्भवती महिला (surya grahan effect on pregnancy) को कई विशेष काम नहीं करने चाहिए। क्योंकि इसका बुरा असर उनके गर्भ में पल रहे शिशु पर पड़ता है। भारत में ग्रहण काल के दौरान गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानियां बरतने की सलाह दी जाती है। सूर्य ग्रहण को लेकर कहा जाता है कि इस दौरान प्रेगनेट महिलाओं को मोबाइल फोन यूज नहीं करना चाहिए। क्योंकि इससे निकलने वाले हानिकारक रेडिएशन बच्चे को नुकसान पहुंचा सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि सूर्य ग्रहण को लेकर डॉक्टर गर्भवती महिलाओं को क्या सलाह देते हैं—
ग्रहण के दौरान गर्भवती महिला के मोबाइल फोन के इस्तेमाल को लेकर कोई रिसर्च नहीं है। हालांकि, इस बात से भी मना नहीं किया जा सकता कि मोबाइल फोन से ऐसे रेडिएशन तो निकलते ही हैं, जो गर्भस्थ शिशु के लिए हानिकारक हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें : Suryagarah kab hai : इस बार रात को लगेगा सूर्य ग्रहण, जानिए आप पर क्या प्रभाव पड़ेगा
ऐसे में गर्भवती महिला ग्रहण के दौरान ही नहीं बल्कि अपनी पूरी गर्भावस्था के दौरान मोबाइल फोन का कम इस्तेमाल करें।
डॉक्टरों के मुताबिक ग्रहण लगने पर सूर्य के रेडिएशन में बदलाव आता है। यह गर्भवती मां और बच्चे के लिए हानिकारक हो सकता है इसलिए इस समय गर्भवती महिलाओं को सावधान रहना चाहिए।
डॉक्टर यह भी कहते हैं कि उनके पास कोई रिसर्च नहीं है जो यह कहती हो कि ग्रहण में मोबाइल फोन यूज करने से बच्चे को नुकसान होता है या इसका कोई बुरा प्रभाव भी नहीं पड़ता।
यह भी पढ़ें : जल्द धरती को अलविदा कहेगा Aditya-L1, बताएगा-धरती पर क्यों आते हैं तूफान
इस वजह से लोगों को मिथ या सच के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए। बल्कि एहतियात और सावधानी बरतने पर जोर दें। डॉक्टरों के अनुसार गर्भवती महिला को ग्रहण के समय कोई भी ऐसा काम करने से बचना चाहिए जिससे बच्चे को नुकसान हो।
डॉक्टर, वैज्ञानिक और एक्सपर्ट भी यह बात कहते हैं कि रिसर्च के अभाव की वजह से साफ तौर पर यह कहा नहीं जा सकता है कि ग्रहण के समय मोबाइल फोन यूज करना नुकसानदायक है या फायदेमंद। ऐसे में बेहतर है कि एहतियात के तौर पर गर्भवती महिलाओं को इससे दूर रहना चाहिए। क्योंकि मोबाइल फोन से निकलने वाला रेडिएशन बच्चे के लिए अच्छी नहीं होता। ऐसे में इससे दूरी बनाना कोई गलत बात नहीं।
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…