Swati Maliwal Case: आम आदमी पार्टी की राज्य सभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट का मामला लगातार लोगों के लिए चर्चा विषय बना हुआ है। मालीवाल के आरोपों पर CM अरविंद केजरीवाल के PA बिभव पर FIR दर्ज की गई है। स्वाति जब केजरीवाल से मिलने पहुंचीं तो उनकी जगह PA बिभव आए और उन्होंने गालियां दीं और मारपीट की। बिभव ने उनके सीने और पेट पर लात मारी, उनका सिर पटक दिया। दिल्ली पुलिस ने AIIMS में उनका मेडिकल करवाया गया।
इस घटना से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है जब बिभव से मारपीट के बाद स्वाति सोफे पर बैठ गईं थीं। बिभव बाहर निकले और सिक्योरिटी को अंदर भेजा। बिभव ने स्टाफ से कहा कि स्वाति को बाहर निकाला जाए। वीडियो में बिभव नहीं हैं, बल्कि ये सिक्योरिटी स्टाफ हैं। स्वाति गुस्से में कहती हैं मैंने पुलिस को कॉल किया है और जब पुलिस आ जाएगी तब वह चली जाएगी। हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि मॉर्निंग न्यूज नहीं करता है।
यह भी पढ़ें : Satta Bazar ने बताया INDIA के प्रधानमंत्री उम्मीदवार का नाम, NDA के छूटे पसीने!
हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, आधि बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके ख़ुद को बचा लेगा। कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की CCTV फ़ुटेज की जाँच होते ही सत्य सबके सामने होगा। जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है। एक ना एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी।
दिल्ली पुलिस की टीम विभव के दिल्ली जल बोर्ड रेसिडेंशियल कैंपस पहुंची, लेकिन पुलिस को अंदर जाने नहीं दिया गया इस वजह से टीम खाली हाथ लौट आई। पुलिस CCTV फुटेज खंगालेगी और सिक्योरिटी से भी पूछताछ करेगी। पुलिस घटना से जुड़े सभी CCTV फुटेज की जांच करेगी।
यह भी पढ़ें : Swati Maliwal Case: बिभव सीने पर मारता रहा और गालियां देता रहा, पीरियड्स के चलते दर्द हुआ ज्यादा!
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…