Swati Maliwal Case: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ जो घटना हुई है इसके बाद कई सवाल खड़े हो रहे है। मालीवाल ने तो अपने साथ हुई मारपीट की बात को पुलिस शिकायत में बताया है लेकिन सीएम आवास में यह घटना होना बहुत ही शर्मनाक है। अब यह भी दावा किया जा रहा है कि घटना के समय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी अपने सरकारी आवास पर मौजूद थे। सीएम के पीए ने मारपीट और बदसलूकी की जानकारी उनको थी लेकिन इस पर अभी तक कोई बयान नहीं आया है।
स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को लिखित बयान भी दिया है। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने सीएम अरविंद केजरीवाल के PA विभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।शिकायत में बताया है कि सीएम आवास में उनको किस प्रकार से प्रताड़ित किया गया था। उन्हें थप्पड़ के साथ लातों से भी प्रहार किया।
यह भी पढ़ें: Coronavirus New Vaccine: कोरोना वायरस के हर वैरिएंट को जड़ से खत्म करेगी नई वैक्सीन, जानें पूरी खबर
सीएम केजरीवाल घर पर ही मौजूद थे।
जब यह घटना हुई तो वह ड्राइंग रूम में सीएम का इंतजार कर रही थीं, इसी दौरान विभव ने उन्हें गालियां देना शुरू कर दिया। इसके बाद वह थप्पड़ मारता है और चेस्ट पर भी हमला करता है। वह चिल्लाती हैं औऱ छोड़ने के लिए कहती हैं लेकिन विभव उन्हें मारता है। वह धमकी देता है कि वो देख लगा है और हिसाब बराबर कर लेगा। स्वाती की छाती, चेहरे, पेटे औऱ शरीर के निचले भाग पर भी हाथों और पैरों से मारता है। हमला किया तब वह पीरियड्स से गुजर रही थीं औऱ उन्हें बहुत दर्द हुआ था।
मेडिकल
शिकायत पर पुलिस ने पीए के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 556, 509 और 323 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने उनका मेडिकल भी दिल्ली के एम्स अस्पताल में करवाया है। वैभव ने उनकी बॉडी पर कई जानलेवा हमले किए थे।
NCW ने विभव को पेश होने के लिए कहा
राष्ट्रीय महिला आयोग ने विभव कुमार को पेश होने के लिए कहा है। महिला आयोग ने उनको पेश होकर अपना पक्ष रखने के लिए कहा है। बीजेपी लगातारकेजरीवाल पर हमले बोल रही है। विभव के तरफ से कोई बयान नहीं आया है और जल्द इस मामले में बड़ा खुलासा होगा।
यह भी पढ़ें : Satta Bazar ने बताया INDIA के प्रधानमंत्री उम्मीदवार का नाम, NDA के छूटे पसीने!
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।