जयपुर। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है। इसी दौरान स्वाति मिश्रा का 'राम आएंगे' भजन अयोध्या नगरी ही नहीं बल्कि पूरे देश में गूंज रहा है। इस गीत को पूरे देश से खूब प्यार मिल रहा है। इतना ही नहीं बल्कि इस भजन गीत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी भावुक कर दिया है। PM मोदी ने ट्विटर पर इस भजन को शेयर किया है और लिखा है कि 'श्री राम लला के स्वागत में स्वाति मिश्रा जी का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है।' अब पीएम से तारीफ पाकर स्वाति मिश्रा की खुशी का ठिकाना नहीं है। आपको बता दें कि स्वाति मिश्रा फेसबुक पर भी एक्टिव हैं और उनका अकाउंट www.facebook.com/swatimishramusic नाम से है। इस फेसबुक पेज पर Swati Mishra अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। हालांकि, उनका फेसबुक अकाउंट सेफ नहीं हैं क्योंकि उनके साथ पाकिस्तानी पुलिस ने खेला कर दिया है।
यह भी पढ़ें: स्वाति मिश्रा कौन हैं, जिनकी PM मोदी ने की तारीफ
स्वाति मिश्रा को पाकिस्तानी पुलिस ने किया टैग
आपको बता दें कि स्वाति मिश्रा के फेसबुक पेज के फोटोज पेज www.facebook.com/swatimishramusic/photos की सिक्योरिटी सेटिंग ठीक से नहीं हैं। इस वजह से स्वाति मिश्रा को पाकिस्तान के KPK के غازی عمرجان नाम के पुलिसकर्मी ने अपनी फोटो में टैग किया हुआ है। इस वजह से स्वाति मिश्रा के अकाउंट में www.facebook.com/jani.afd.9 पर शेयर की गई KPK पुलिसकर्मी की फोटो दिखाई दे रही है। ऐसे में भारत समेत पूरी दुनिया में मशहूर हो चुकी स्वाति की छवि कोई भी असामाजिक तत्व या देश का दुश्मन गंदी या अनावश्यक फोटो में टैग करते हुए खराब कर सकता है।
यह भी पढ़ें: YouTube पर ऐड लगाने में कितना आता है खर्च?
बिहार की बेटी हैं स्वाति मिश्रा
स्वाति मिश्रा ने यूट्यूब और सोशल मीडिया के माध्यम से खुद की पहचान बनाई हैं। स्वामि बिहार की बेटी है जो अब मुंबई रहती हैं और अपना कॅरियर बना रही है। स्वाति खुद के 3 यूट्यूब चैनल चला रही है जिन पर उनके लाखें सब्सक्राइबर्स हैं। गायिका स्वाति मिश्रा बिहार के छपरा सदर के माला गांव की निवासी हैं। उन्होंने छपरा से ही अपनी पढ़ाई लिखाई पूरी की और इसके बाद बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से कॉलेज किया। स्वाति ने यहां से ही क्लासिकल म्यूजिक की ट्रेनिंग ली और पढ़ाई पूरी होने के बाद गायिकी में कॅरियर बनाने का फैसला लिया। इसी सपने को पूरा करने के लिए स्वाति मुंबई चली आई और आगे बढ़ रही हैं।
ऐसे पॉपुलर हुआ स्वाति का 'राम आएंगे' भजन गीत
आपको बता दें कि राम आएंगे भजन दिवाली के मौके जारी किया गया उस समय यइंस्टाग्राम से लेकर अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस ने जबरदस्त प्रसिद्धी पाई थी। केंद्र सरकार में मंत्री अश्विनी चौबे से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक इस गीत पर वीडियो शेयर कर चुके हैं। इस गाने को लाखों की संख्या में लोगों से प्यार मिला है।