Symptoms of Hearing Loss: आंख, नाक, कान ये ऐसे अंग हैं जो हर पल आपका साथ देते हैं। इनमें एक भी काम करना कम कर दे या बंद कर दे तो जिंदगी मुश्किल हो जाती है। ऐसा ही कुछ हो रहा है सिंगर अलका याज्ञनिक के साथ। जिसे देख लोगों की नींदे उड़ गई हैं। उन्हें एक बीमारी के चलते सुनाई देना बंद हो गया है। अगर आपको भी बहरेपन के शुरुआती लक्षण सुनाई कम देने लगे या फिर बिल्कुल ही बंद हो जाएं तो ये बहरेपन का तो संकेत नहीं ये जानना जरूरी है। जयपुर में भी बढ़ता Noise Pollution ऐसी ही बीमारियों को पैदा कर रहा है।
बहरेपन के कारण Early Signs of Hearing Loss
कानों में आवाज आना
कानों में अचानक आवाजें आने लगें या घंटी बजने जैसी आवाज आए तो ये चिंता का कारण है। इससे कानों में कुछ दिक्कत है या हियरिंग लॉस हो सकती है पहचाना जा सकता है।
यह भी पढ़ें: NHAI में निकली जॉब sarkari rojgar मिलेगा 60 पार को
बात न सुनाई देना
लाउड म्यूजिक के बीच सुनाई न देना आम बात है। लेकिन नॉइज़ पॉल्यूशन और लाउड म्यूजिक से सुनाई देना भी कम हो जाता है। तेज आवाज में भी धीमी वॉल्यूम सुनाई दे तो सुनने की क्षमता कम हो रही हैं।
आवाज पहचान करना मुश्किल
कई बार ऐसा होता है हम किसी को पहचानने की कोशिश उसकी आवाज से करते हैं। आवाज तेज होने पर भी हमें धीमे सुनाई देता है।
फोन पर सुनाई न देना
फोन पर बात करते समय दिक्कत आने का मतलब भी हियरिंग प्रोब्लम होना हो सकता है।
यह भी पढ़ें:भारत ने पिछले एक साल में बना लिए 8 नए परमाणु बम, पाक सेना में मची दहशत
बहरेपन के आम कारण
बहरेपन का कारण 60 से ज्यादा उम्र होना भी हो सकता है। जो लोग ज्यादा शोर के सपंर्क या तेज आवाज के बीच रहते हैं। वे भी हियरिंग लॉस का शिकार होते हैं।
बहरेपन की बीमारियां
सुनाई न देना या बहरा होना किसी बीमारी के कारण भी हो सकता है। इसके लिए रेयर सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस, ऑटोस्केलोरोसिस, मेनियर डिसीज जैसी बीमारियां कारण हो सकती हैं।
दो तरह का होता है बहरापन
बहरापन दो तरह का माना जाता है। इनमें पहला है कंडक्टिव। दूसरा है सेंसोरीन्यूरल। कंडक्टिव हियरिंग लॉस में बहरापन सर्जरी या दवाओं से ठीक किया जा सकता है। दूसरा सेंसोरीन्यूरल सही होना मुश्किल माना जाता है।
क्यों हुई अलका को ये समस्या
फेमस सिंगर और अलका का कहना है कि उनके डॉक्टरों ने एक वायरल अटैक के कारण इस बीमारी रेयर सेंसरी न्यूरो नर्व हियरिंग लॉस डाइग्नोज होना बताया है। अचानक हुए इस शॉक से वे ही नहीं पूरी फिल्मी इंडस्ट्री शॉक है। वे अपने लोगों से दुआ मांग रही हैं कि जल्द सही हो जाएं। अपने फैंस को भी वे लाउड म्यूजिक और हेडफ़ोन से दूर रहने के लिए वॉर्न कर रही हैं।
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
इसी तरह की ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें
Symptoms of Hearing Loss & Degree, What’s to know about deafness and hearing loss?, Hearing loss – prevention, signs, diagnosis and treatment,Types, Causes and Treatments of Hearing Loss, Early Signs of Hearing Loss, sensory nerve hearing loss, Alka Yagnik, Noise Pollution, jaipur news in hindi jaipur news, jaipur news today, बहरेपन के शुरुआती लक्षण