ईटानगर। Itanagar Mayor Tamme phassang ने अरूणाचल प्रदेश में जबरदस्त स्चछता अभियान चलाया है। 26 जनवरी को आने वाले गणतंत्र दिवस और आगामी VVIP दौरों से पहले ईटनगर मेयर टेम फासांग ने यह स्वच्छता अभियान चलाया है जिसमें नगरसेवक सहयोगियों का साथ लिया गया है। मेयर Tamme phassang ने होलोंगी हवाई अड्डे से लेकर ईटानगर तक शहर के प्रमुख स्थानों पर यह व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया है।
ईटनगर को स्वच्छ करना है उद्देश्य
अरूणाचल प्रदेश के ईटानगर को बिल्कुल स्वच्छ बनाने के लिए यह अभियान चलाया गया है। इसके तहत ईटानगर नगर निगम (IMC) के दायरे में स्वच्छता के मानकों को लागू करना और उन्हें बढ़ाना है। ईटानगर मेयर तम्मे फासांग (Tamme phassang) ने इस अभियान में नागरिकों की सक्रिय भागीदारी के महत्व पर जोर दिया है। उन्होंने शहर में उच्चतम स्वच्छता मानकों को बनाए रखने के लिए सामूहिक प्रतिबद्धता व्यक्त की है। इसके पीछे का मकसद स्वच्छता की संस्कृति को बढ़ाना है जिसके तहत शहर का प्रत्येक नागरिक अपने आसपास के माहौल बिल्कुल स्वच्छ बनाए रखने में भूमिका अदा करे।
As part of our daily routine and in anticipation of Republic Day and regular VVIP visits, my fellow Corporator colleagues and I conducted visits to crucial locations within our city, spanning from Airport Hollong to Itanagar. Our objective is to ensure and uphold the highest… pic.twitter.com/gnGIRKhLts
— Tamme Phassang (@tamephassangBJP) January 9, 2024
यह भी पढ़ें : पूर्व PM डॉ. मनमोहन सिंह की देन है World Hindi Day, इसलिए की थी शुरूआत
Tamme phassang ने उठाया स्वच्छता का बीड़ा
इस अथीयान को लेकर तम्मे फासांग ने कहा कि हमारे स्थानीय प्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए सक्रिय कदम सभी नागरिकों के लिए एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाना है। उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि सामूहिक प्रयासों के माध्यम से हम ईटानगर को ऐसा शहर बना सकते हैं जहां स्वच्छता सिर्फ एक जिम्मेदारी नहीं बल्कि एक साझा मूल्य हो।
यह भी पढ़ें : लक्षद्वीप में इन डॉक्यूमेंट के बिना नहीं होगी एंट्री, जानें ट्रेन से लेकर फ्लाइट तक का खर्चा
Tamme phassang की नागरिकों के अपील
टेम फसांग ने नागरिकों से एक स्वच्छ और सौंदर्यपूर्ण रूप से मनभावन शहरी परिदृश्य बनाने में उनकी भागीदारी के महत्व को पहचानते हुए इस मिशन में भाग लेने की विनती की है। ईटानगर में यह अभियान एक ऐसे शहर में योगदान देने के लिए प्रत्येक नागरिक की साझा जिम्मेदारी पर जोर देता है जो स्वच्छता और नागरिक गौरव के सिद्धांतों को दर्शाता है।