- टाटा ने मीडिया रिपोर्ट का किया खंडन
- क्यों खास है हल्दीराम ब्रांड?
देश की सुप्रसिद्ध स्नैक्स मेकिंग कंपनी 'हल्दीराम' (Haldiram Snacks Company) की हिस्सेदारी खरीदने की खबरों को टाटा ग्रुप ने सिरे से नकार दिया है। दरअसल, बुधवार को एक न्यूज़ रिपोर्ट में बताया गया था कि टाटा कंपनी (TATA Consumer) हल्दीराम की करीब 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने जा रहा है क्योंकि हल्दीराम कंपनी घाटे में चल रही है। जिसके बाद अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में इस खबर को अलग-अलग तरह से चलाया गया। लेकिन अब टाटा ग्रुप की तरफ से बयान जारी कर ख़बरों को अफवाह करार दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में हल्दीराम की वैल्यूएशन करीब 10 अरब डॉलर आंकने की बात कही जा रही थी। अब टाटा ने तस्वीर साफ कर दी है।
यह भी पढ़े; EPFO Circular: पीएफ खातों से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव, अब घर बैठे करवा सकेंगे ये काम
टाटा ने मीडिया रिपोर्ट का किया खंडन
दरअसल, बुधवार (6 सितंबर 2023) को एक न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट में हल्दीराम स्नैक्स मेकर कंपनी के 51 फीसदी शेयर टाटा कंज्यूमर द्वारा खरीदने की बात कही जा रही थी। कहा जा रहा था कि हल्दीराम स्नैक्स अब टाटा कंज्यूमर के पोर्टफोलियो में शामिल हो सकते है। लेकिन आज गुरूवार को टाटा ग्रुप की तरफ से इस बात का खंडन कर दिया गया हैं। वही हल्दीराम की तरफ से इस पूरे मामले पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया गया है।
यह भी पढ़े; Paytm एप पर अब नहीं हो सकेगी धोखाधड़ी, इस तरीके से कर सकेंगे कार्ड से भी पेमेंट
क्यों खास है हल्दीराम ब्रांड?
हल्दीराम बीते 85 सालों से स्नैक्स कारोबार में सक्रिय है। साल 1937 में कंपनी की आधिकारिक शुरुआत हुयी थी। यूरोमॉनिटर इंटरनेशनल के अनुसार भारत में स्नैक्स मार्केट करीब 6.2 अरब डॉलर का है,जिसमें से करीब 13 फीसदी हिस्सेदारी हल्दीराम और 12 फीसदी Pepsi के Lays चिप्स का हैं। भारत के साथ-साथ अमेरिका और सिंगापुर में भी हल्दीराम के प्रॉडक्ट्स को पसंद किया जाता है। कंपनी के पास दुनियाभर में करीब 150 रेस्तरां मौजूद है।
यह भी पढ़े; डॉलर के मुकाबले रुपया गिरा धड़ाम, सोना, कार और अनाज होंगे महंगे