हर रात के बाद सवेरा होता है और दुखों के बाद सुख आता ही है। ऐसा ही कुछ हुआ है लालू यादव के साथ। लालू यादव पिछले कई दिनों से परेशानियों के दौर से गुजर रहे थे। लैंड फॉर जॉब्स केस में लालू का पूरा परिवार संकट में आ गया है। ED और CBI के बीच बुरी तरह फंस चुका है। पहले लालू से पूछताछ शुरु हुई और फिर बेटे तेजस्वी, राबड़ी और मीसा को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया। इन सब दुखों के बीच लालू के घर खुशी का माहौल देखने को मिला है। लालू के घर एक नन्हीं परी के आने से सारा दुख ही खत्म हो गया।
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी राजश्री ने आज सुबह ही पुत्री को जन्म दिया है। जैसे ही लोगों को बिटिया के आने की खबर मिली बधाइयां आना शुरु हो गई। सुबह 9 बजकर 53 मिनट पर ट्विटर फोटोज शेयर करते हुए तेजस्वी यादव ने इसकी जानकारी दी। उन्होनें लिखा – ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है। इन फोटोज में तेजस्वी अपनी बिटिया को गोद में लिए हुए हैं।
ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है। pic.twitter.com/UCikoi3RkM
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 27, 2023 ">http://
नवरात्रि में मां दुर्गा का आशीर्वाद लालू के परिवार को मिला है। पूरा परिवार इसे शुभ संकेत मान रहा है कि अब उनकी सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी। इसके बाद बड़ी बुआ मीसा भारती और छोटी बुआ रोहिणी ने भी ट्विटर पर बच्ची की फोटो शेयर की।
बता दें कि बता दें कि दिसंबर 2021 में दिल्ली में तेजस्वी और राजश्री की शादी हुई थी। जब सीबीआई की टीम दिल्ली में तेजस्वी के घर पहुंची पूछताछ करने गई तब रोहिणी ने इस पर आपत्ति जताई थी कि मेरी गर्भवती भाभी को परेशान किया जा रहा है। इस नन्हीं परी के आने से परिवार के सभी सदस्यों के चेहरों पर मुस्कान आ गई हैं। ऐसा लग रहा है कि यह खुशियों की सौगात लेकर आई है।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…