तेलंगाना पुलिस मंगलवार की रात को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार को गाड़ी में बिठाकर थाने ले गई। देर रात को पुलिस बीजेपी चीफ के घर पहुंची और करीमनगर स्थित आवास से उन्हें हिरासत में ले लिया। इसके बाद समर्थक सड़कों पर आकर विरोध करने लगे। बीजेपी का आरोप है कि बुधवार को चीफ बंदी पेपर लीक मामले को लेकर बीआरएस सरकार के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे। इसी के चलते पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है।
वहीं पार्टी के नेताओं ने राज्यभर में विरोध करना शुरु कर दिया है। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे में अड़चन पैदा करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। बीजेपी अध्यक्ष बंदी को अवैध रूप से गिरफ्तार किया है। भाजपा इस गिरफ्तारी के खिलाफ राजव्यापी विरोध करने की योजना बना रही है।
बंदी का विवादित बयान
बीजेपी चीफ बंदी ने तेलंगाना सचिवालय को लेकर विवादित बयान दिया था जिसमें उन्होनें कहा था कि बीजेपी सरकार आने पर तेलंगाना के नए सचिवालय की गुंबदनुमा बिल्डिंग से निजाम के सांस्कृतिक प्रतीकों को हटा दिया जाएगा और उनके स्थान पर भारतीय और तेलंगाना की संस्कृति को दर्शाने वाले प्रतीक लगाए जाएंगे।
Top 10 – जुड़े देश-विदेश के रोजाना अपडेट्स के लिए
पीएम का वीकेंड दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सप्ताह के अंत में तीन दिन दक्षिण भारत के राज्यों का दौरा करेंगे। सबसे पहले 8 अप्रैल को मोदी तेलंगाना के सिकंदराबाद में 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। उसके बाद चेन्नई और फिर रविवार को कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व का दौरा करेंगे।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…