उत्तर भारत के तीन राज्य राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा ने स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है। लेकिन तेलंगाना में पार्टी ने अपनी उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाई है। फिर भी दक्षिण भारत के इस राज्य में भाजपा के एक उम्मीदवार कटिपल्ली वेंकट रमन रेड्डी ने यहां अनोखा रिकॉर्ड बना दिया है।
BJP candidate KVR Kamara Reddy defeats both BRS party CM candidates KCR & Congress's CM candidate Revanth Reddy.#TelanganaElections pic.twitter.com/tpWIzh3mAw
— Megh Updates (@MeghUpdates) December 3, 2023
एक साथ दो सीएम कैंडीडेट्स को हराया
तेलंगाना में के. चंद्रशेखर राव (KCR) गाजवेर और कामरेड्डी से चुनाव लड़ रहे थे। इनमें से कामरेड्डी सीट पर उनके सामने कांग्रेस के सीएम पद के उम्मीदवार युवा नेता रेवंत रेड्डी और भाजपा के कटिपल्ली वेंकट रमन रेड्डी थे। माना जा रहा था कि इस सीट पर केसीआर और रेवंत रेड्डी के बीच कांटे की टक्कर हो सकती है।
सारे पूर्वानुमान धरे रह गए
हालांकि बाद में कटिपल्ली वेंकट रमन रेड्डी ने सारे दावों को धता बताते हुए लीड हासिल कर ली और पहले नंबर पर चल रहे हैं। खबर लिखे जाने तक वह 50 हजार से अधिक वोटों के साथ पहले नंबर पर थे जबकि केसीआर 46 हजार वोटों के साथ दूसरे नंबर पर और 45 हजार वोटों के साथ रेवंत रेड्डी तीसरे नंबर पर थे।
इस तरह एक साथ मुख्यमंत्री पद के दो अलग-अलग उम्मीदवारों को पछाड़ कर उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उल्लेखनीय है कि अभी इस सीट पर काउंटिंग चल रही है और फाइनल नतीजा आना बाकी है। फिर भी अभी के आंकड़ों के आधार पर इस सीट के बारे में पहले जितने भी कयास लगाए जा रहे थे, उन्होंने उन सभी को गलत सिद्ध कर दिया।
कांग्रेस सीएम कैंडीडेट रेवंत रेड्डी कौन हैं?
आपको बता दें कि कांग्रेस के सीएम पद के उम्मीदवार रेवंत रेड्डी भी पहले भाजपा में ही थे और नाराज होकर कांग्रेस में पहुंचे थे। यहां कांग्रेस ने उन्हें पूरे चुनाव की बागडोर सौंप दी जिसे उन्होंने बखूबी निभाया और राज्य को सत्ता में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कौन हैं कटिपल्ली वेंकट रमन रेड्डी
53-वर्षीय वेंकट रमन राज्य के वरिष्ठ भाजपा नेताओं में गिने जाते हैं। माना जा रहा है कि वह काफी समय से राज्य में अपनी पार्टी के लिए काम कर रहे थे। वह अपनी जीत को लेकर आश्वस्त थे।