तेलंगाना में आज तेलुगु हनुमान जयंती के मौके पर हिंदू एकता यात्रा का आयोजन रखा गया है। तेलंगाना के करीम नगर में तेलुगु हनुमान जयंती के पावन पर्व पर भारतीय जनता पार्टी, तेलंगाना के अध्यक्ष बंदी संजय कुमार के नेतृत्व में आज 14 मई रविवार को करीमनगर में हिंदू एकता यात्रा का आयोजन किया जाएगा।
इस यात्रा के दौरान कई नामचीन हस्तियां भी इसमें शामिल होंगी। द केरला स्टोरी के निर्देशक और उनके साथियों के अलावा बहुत से लोग यात्रा का हिस्सा बनने वाले हैं। इतना ही नहीं असम के मुख्यमंत्री हेमंतता विश्वा शर्मा भी हिंदू एकता यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
कार्यक्रम की रूपरेखा
इस कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए। बीजेपी के पदाधिकारी ने इसका उद्देश्य भी बताया। उन्होंने कहा कि देश में धर्मनिरपेक्षता, विविधता और बहुलता के नाम पर भारत के ताने-बाने को तोड़ने का काम करने वाली विभाजन कारी शक्तियों, ताकतों को दूर करने के लिए यह यात्रा आयोजित की गई है। जिसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्र में एकता और एकजुटता बनाए रखना है।
वहीं संजय बंदी तेलंगाना भाजपा प्रमुख ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा, की हिंदू एकता यात्रा का उद्देश्य भारत राष्ट्रीय समिति बीआरएस सरकार के तहत तेलंगाना के हिंदुओं के साथ हुए अन्याय को उजागर करना है। उन्होंने आगे कहा यह राज्य इस्लामी चरमपंथियों के लिए सुरक्षित आशय स्थल बन गया है। यहां हिंदुओं के साथ अन्याय और अमानवीय व्यवहार होता है।
जो ऑल इंडिया मजलिस- ए- इत्तेहादुल- मुस्लिमीन की मिलीभगत से है। प्रदेश में विभाजनकारी ताकतों को समाप्त करने के लिए तथा प्रदेश में सांप्रदायिक एकता व सौहार्द की भावना को बढ़ाने के लिए इसका आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा में किसी भी संप्रदाय, जाति, भाषा और क्षेत्र के हिंदुओं को शामिल होने का खुला अवसर दिया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है यात्रा में करीब 1लाख लोग शामिल हो सकते हैं।