Delhi Breaking : 78वें स्वतंत्रता दिवस से पूर्व देश की राजधानी दिल्ली पर आतंकी हमले का खतरा बढ़ गया है। पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद दिल्ली में 15 अगस्त को आतंकी हमले का अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही पैराग्लाइडस, पैरा मोटर्स, UAV, हॉट एयर बलून और ड्रोन पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।
आदेश के मुताबिक यह रोक 16 अगस्त 2024 तक रहेगी। इस दौरान पूरे NCR में बीएनएसएस की धारा 163 लागू रहेगी। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर IPC की धारा 223 के तहत क़ानूनी करवाई करने का नियम है। इसकी सूचना सभी ज़िलों के DCP तहसीलों NDMC और दिल्ली के कैंट बोर्ड को भी भेज दी गई है।
गौरतलब है कि भारत 13 दिन बाद अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे। स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाएंगे, ताकि परिंदा भी पर न मार सके।