कहा क्या देखना है ये है हमारा अधिकार, द केरल स्टोरी के सपोर्ट में आई शबाना और खुशबू
लोगों को ये अधिकार होना चाहिए कि वे क्या देखना चाहते हैं। केरल स्टोरी पर देश में चल रहा विवाद भी कुछ इन्हीं कारणों से हो रहा है। देशभर में हर तरफ विवाद बढ़ता जा रहा है। जिसका कारण रविवार को चेन्नई सहित तमिलनाडु के कई मल्टीप्लेक्सों में द केरल स्टोरी की स्क्रीनिंग बंद होने का फैसला है। फिल्म में केरल की युवा हिंदू महिलाओं का कैसे इस्लाम धर्म परिवर्तित किया जाता है। उन्हें इस्लामिक स्टेट में करने की साजिश का हिस्सा बनना पड़ता है।
कोर्ट का भी लिया सहारा
फिल्म की रिलीज रोकने के लिए देश में कोर्ट का भी सहारा लिया गया। हालांकि न्यायालय ने सुनवाई के बाद रोक लगाने से साफ इनकार कर दिया था। तभी से देशभर में फिल्म को लेकर दो पक्ष देखने को मिल रहे थे। एक पक्ष का मानना है कि यह फिलम समाज को भड़काने का काम करेगी। तो दूसरे पक्ष के लोग फिल्म में जो दिखाया जा रहा है महिलाओं के लिए जरूरी बता रहे हैं।
शबाना आजमी और खुशबू सुंदर सहित कई लोग कर रहे हैं विरोध
फिल्म को सिनेमाघरों में न दिखाए जाने को लेकर कई फिल्म कलाकारों की ओर से विराध किया जा रहा है। मामले को लेकर जहां बाॅलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी अपना विरोध प्रकट कर रही हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि द केरल स्टोरी पर प्रतिबंध लगाने की जो लोग बात कर रहे हैं वे उतने ही गलत हैं, जितने आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा पर रोक लगाने वाले लोग थे। इसी तरह बीजेपी नेता और पूर्व फिल्म अभिनेत्री खुशबू सुंदर ने राज्य सरकार के लिए कहा है कि लोगों को यह अधिकार होना चाहिए कि वे क्या देखना चाहते हैं।