Categories: भारत

नेम फेम का गोरखधंधा, हसीन सपने दिखा महिलाओं के साथ खेला

जयपुर- राजस्थान में पिछले कुछ सालों से अवार्ड के नाम पर गोरखधंधा चल रहा है- हसीन और रंगीन सपने दिखाकर देशभर की महिलाओं को जयपुर बैठकर चकाचौंध की दुनिया दिखाई जाती है। अवार्ड देने वाली संस्थाओं के पास ना तो कोई नेशनल ना ही कोई इंटरनेशनल लेवल का कोई इतना बड़ा अवार्ड होता है कि वो किसी और को अवार्ड दे सके। सबसे बड़ी बात तो यह है कि किसी को पुरस्कार उसकी काबलियत के आधार पर दिया जाता है।

इसके लिए देने वाली संस्था खुद उसका चयन करती है। उसके रहने, खाने-पीने और आने-जाने तक का खर्चा खुद उठाती है। हो इससे उल्ट रहा है। सोशल मीडिया के जरिए आकर्षक क्रिएटिव बनाकर उस पर पुरस्कार के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की जाती है। जैसे ही फाॅरएवर स्टार इंडिया नामक संस्था के बताए गए इस नंबर 91-9772018999 पर लड़कियां और महिलाएं काॅल करती है तो वहां से एक महिला की आवाज आती है। जो उन्हें इंटरनेशनल फेम बनाने के वादे करती हैं। मीडिया में उनके इंटरव्यू का वादा किया जाता है। नेशनल और लोकल लेवल पर फोटो सहित समाचार प्रकाशित करने का वादा किया जाता है।

यूट्यूब पर उनका इंटरव्यू रिकार्ड करने की बात की जाती है। इस तरह की चकाचौंध भरी दुनिया दिखाई जाती है कि अवार्ड लेते ही वो मिस यूनिवर्स और मिस इंडिया जितनी फेमस हो जाएगी। लेकिन यह सब तभी होगा, जब रजिस्ट्रेशन के साथ न्यूनतम 500 रुपए जमा करवाए जाएंगे। इसके बाद महिला के काम के अनुसार वह कैटेगिरी निर्धारित कर उसका चयन किया जाता है। कैटेगिरी भी एक दो नहीं कि आप का नाम न आ सके। यहां ऐसी 70 कैटेगिरी रखी गई हैं। जिनमें लड़कियां और महिलाएं अपने नाम से रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं। 
इसके बाद शुरू होंगे ऑडिशन के नाटक। 20 से 50 हजार रूपए तक की रकम इन सब कामों के बदले वसूली जाएगी।

इस पर जीएसटी भी लिया जाएगा। मार्निंग न्यूज इंडिया की रिपोर्टर अम्बिका शर्मा ने जयपुर से हो रहे इस तरह के अवाॅर्ड का पर्दाफाश किया। एक अप्लायर होने के नाते जब उन्होंने इस नंबर पर बात की तो अवाॅर्ड के बारे में सारी जानकारी उन्हें दी गई। जब महिला से उसके बारे में जानकारी मांगी गई तो फोन पर बात कर रही महिला न ही तो अपने बारे में पूरी जानकारी देती है और न ही कंपनी के ओनर के बारे में। जब इस महिला की कंपनी में पोस्ट के बारे में पूछा जाता है तो भी इसका दोहरा जवाब मिलता है। यही नहीं इस अवाॅर्ड देने वाली कंपनी के मालिक का नंबर भी देने में टालमटोल की जाती है। बार बार कंपनी के नंबर पर फोन करने और मैसेज करने के बाद भी वहां से नंबर नहीं दिए जाते। फाॅरएवर स्टार इंडिया नामक एक संस्था इन दिनों इसी तरह का काम कर रही है। जो महिलाओं को अलग-अलग कैटेगिरी में द सुपर वुमन अवाॅर्ड 2023 देने की बात कह रही है। जानिए, इस कंपनी से हुई 
बातचीत के प्रमुख अंश-
 

रिपोर्टर- आप किस कंपनी से बोल रहे हैं।
प्रतिनिधि- जी हां मैं फाॅरएवर स्टार इंडिया कंपनी से बोल रही हूं।

प्रश्न-अवार्ड के लिए आपके यहां कैसे रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है।
उत्तर- अवार्ड प्रोसेस शुरू हो चुका है। आप 20 हजार रुपए प्लस जीएसटी जमा करवाकर अवार्डी लिस्ट में जुड़ सकते हैं।

प्रश्न- इसमें रजिस्ट्रेशन करने के बाद क्या दिया जाता है हमें। 
उत्तर- आपका लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा, वल्र्ड वाइड प्रमोशन भी होगा, जो कि यूट्यूब पर रहेगा परमानेंट रहेगा। साथ में आपकी संस्था का प्रमोशन भी किया जाएगा। 

प्रश्न- किन चैनल्स पर होगा प्रमोशन। 
उत्तर- कई न्यूज चैनल्स पर और अखबारों जैसे दैनिक भास्कर आदि पर आपकी न्यूज आएगी। यही नहीं सोशल मीडिया के प्लेटफाॅर्म पर भी टाॅप पर रैंकिंग होगी। 

प्रश्न- चार्जेज कुछ ज्यादा नहीं हैं।
उत्तर- गूगल और यूट्यूब पर परमानेंट होगा प्रमोशन, ज्यादा नहीं है चार्ज।  

प्रश्न- रजिस्ट्रेशन का चार्ज। 
उत्तर- वो ही सिर्फ 500 है, इससे तो सिर्फ प्रोफाइल सीट रिजर्व होगी।  

प्रश्न- नाॅमिनेशन के टाइटल के चार्जेज अलग हैं।
उत्तर- नाॅमिनेशन के टाइटल में आपकी गूगल प्रोफाइल बनेगी, ई सर्टिफिकेट, हार्ड काॅपी सर्टिफिकेट।

प्रश्न- अवाॅर्डी के लिए क्या अलग चार्ज हैं।
उत्तर- अवाॅर्ड प्रोग्राम का लाइव टेलीकास्ट होता है। आप उस लिस्ट में पैसे जमा कर आ सकते हैं। यहां आप अपने परिवार या संस्था के मेंबर के साथ आ सकती हैं। शो का भी हिस्सा बन सकती हैं। 

प्रश्न- प्रमोशन यू ट्यूब पर क्यों
उत्तर- यू ट्यूब पर जो आता है फेक नहीं लगता इसलिए यू ट्यूब पर प्रमोशन किया जाता है। यू ट्यूब पर और गूगल पर जेन्यूअन होने के कारण हमने इसे चुना है। 

-सवाल पूछने पर ये मिला जवाब

कंपनी से जुड़े नंबर से बात करने पर जब यह जानने की कोशिश की गई कि वो किस आधार पर अवाॅर्ड के लिए नाम चुनते हैं। तो वहां से बोल रही महिला ने अपना नाम अंजना बताते हुए किसी अधिकारी का नंबर नहीं देकर खुद को ही एक्जिक्यूटिव बताया। जो बाद में सीआरएम की पोस्ट बताई गई। वहीं कभी अवाॅर्ड तो कभी प्रोफाइल क्रिएट करने के नाम पर यह पैसे लिए जाने की बात कही। जो बाद में डायरेक्टर का नाम राजेश अग्रवाल बताकर नंबर देने की बात कहकर फोन काट दिया गया। जो बाद में भी बार-बार पूछे जाने के बाद भी नहीं बताया गया। 

वर्जन–

आजकल सोशल मीडिया की कई प्लेटफार्म व इंटरनेट साइट्स  पर युवाओं व खासकर महिलाओ को जालसाज फर्जी कम्पनियाँ बना कर अलग अलग तरह के प्रलोभन देकर ठगी कर रहे है, आमजन को ऐसे लोगो व कम्पनीयों से सावधान रहना चाइये इसके साथ ही ऑनलाइन इंटरनेट सफरिंग के दौरान पहले उसकी जाँच कर ले या शक होने पर पुलिस हेल्प लाइन नंबर  7300363636 पर सूचना देकर ठगी करने वालो से बचे और बाकि लोगो को भी बचाये।

कैलाश विश्नोई
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम ) जयपुर पुलिस कमिशनरेट जयपुर।

 

Ambika Sharma

Recent Posts

नेवटा में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, गंदगी वाली जगह भरा जा रहा था बोतल बंद पानी

Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…

11 घंटे ago

प्रद्युमन कुमार और वरिष्ठ नेता बराड़ का निधन संगठन- भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति : Madan Rathore

Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…

12 घंटे ago

पानी सिर से ऊपर निकला… तो अपनी ही सास की सास बनी जयपुर की शुभी शर्मा!

जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…

13 घंटे ago

Kirodi Meena ने पहना दोगलेपन का लिबास मुंह में राम बगल में छुरी, हो गया बड़ा खुलासा!

Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…

13 घंटे ago

भजनलाल सरकार का बड़ा उलटफेर, Hanuman Beniwal और Rajkumar Roat की नींद उड़ी

Hanuman Beniwal  News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…

14 घंटे ago

मतगणना से पहले बढ़ी Hanuman Beniwal की टेंशन, हारे तो खत्म हो जायेगी RLP !

Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…

14 घंटे ago