हायर एजुकेशन नहीं है और विदेश में जाकर अच्छी कमाई करना चाहते हैं, तो माल्टा बहुत अच्छी च्वाइस है। अच्छी लाइफ स्टाइल यहां नौकरी करके आसानी से मिल सकती है। इस देश में जाकर रहना जितना आसान है उतना ही आसान है यहां पर पैसे कमाना। माल्टा में कम पढ़ाई के भी अच्छी नौकरी आसानी से मिलने के कारण यहां पर भारतीय, पाकिस्तानी, बांगलादेश के साथ कई छोटे देशों के निवासी आसानी से देखने को मिल जाएंगे।
माल्टा में नौकरी मिलना इसलिए भी आसान है क्योंकि यहां पर बाहर के देशों से टूरिस्ट का क्राउड बहुत ज्यादा पहुंचता है। इससे यहां पर टूरिस्ट ओरिएन्टेड जाॅब जैसे होटल, रेस्त्रा, कुक, टूरिस्ट गाइड, टैक्सी ड्राइवर, ट्रक ड्राइवर, डिलीवरी पर्सन की जाॅब आसानी से मिलती है।
कामचलाउ अंग्रेजी भी आसानी से चला सकती है काम
यहां जाॅब करने के लिए बहुत अच्छी अंग्रेजी आना जरूरी नहीं है। कामचलाने लायक अंग्रेजी से भी आपका काम चल सकता है। जिससे आप दूसरों से बात कर उन्हें अपनी बात समझा सकें।
उदयपुर की आदिवासी महिलाओं का कमाल, जिस से दूर भागते थे, उस से बना दिया राखी का संसार
5 से 6 यूरो प्रति घंटा
माल्टा में हर माह 800 से 1500 यूरो मिल सकते हैं। एक यूरो की कीमत करीब 91 रूपये के करीब होती है। माल्टा करेंसी रेट इन इंडिया अच्छी है। जिससे भारत में यह 1 लाख 40 हजार से ज्यादा बनता है। यहां रहने में खर्च करीब 400 यूरो आता है। हर माह इसे खर्च कर भी आसानी से 400 यूरो बचाए जा सकते हैं।
चंद्रयान-3 की लैंडिंग में 15 मिनट खतरे के, इन 4 फेज से गुजरकर रचेगा इतिहास
अदर फील्ड में भी है डिमांड
इस देश में मेडिकल फील्ड और इंजीनियरिंग फील्ड वालों की भी डिमांड है। इससे डाॅक्टर, नर्स, और कोई इससे जुड़ी फील्ड में आपको नौकरी मिलना बहुत आसान है। वहीं आई टी सैक्टर में भी यहां नौकरी आसानी से मिल जाती हैं। जिन्हें 2 से 3 लाख तक का पैकेज आसानी से मिल जाता है। माल्टा का वैदर भी बहुत ज्यादा ठंड वाला नहीं है। जिससे यहां रहना काफी आसान है। यहां भारत के गोआ का सा अहसास होगा।
वर्क परमिट में भी कम पैसा
वर्क परमिट और वीजा के लिए भी बहुत ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ता है। इसके लिए 350 यूरो मतलब 30 से 40 हजार रुपये खर्च करने पड़ते हैं। ऐजेंसी के थ्रू आपको यहां 2 से 5 लाख खर्च करने पड़ेंगे।