मंडी। ब्यास नदी का रौद्र रूप फिलहाल के लिए शांत है लेकिन खतरा अभी भी बरकरार है। बारिश का दौर शुरू हो चुका है इसके कारण नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। नदी में लगातार हो रही पानी की आवक ने पिछले सभी आंकड़ों को धराशाई कर दिया है। लगातार हो रही बारिश के कारण निचले क्षेत्रों में बने घरों में पानी घुस गया है। कई पुल ऐसे हैं जो पानी के तेज बहाव के कारण भेंट चढ़ चुके हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण नदी में पानी की आवक बरकरार है। ब्यास नदी के बाद अब सतलुज नदी भी उफान पर है। नदी पर खतरा बढ़ता देख प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए हैं।
ब्यास नदी का जलस्तर कम होन के कारण निचले क्षेत्र के लोगों को थोड़ी रहात भी मिल रही हैं। संभावित खतरे को देखते हुए अधिकारी अलर्ट मोड पर है। देर रात तक अधिकारी पंडोह बांध पर डटे रहे। लगातार हो रही बरसात के कारण पंडोह बाजार व मंडी शहर में लोगों के घरों मे पानी भरने के कारण लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।
सतलुज नदी उफान पर आने के कारण नदी का पानी सड़कों पर आ गया। खतरा बढ़ता देख प्रशासन ने आम जन को सर्तक रहने के निर्देश दिए हैं। वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारे लग गई। बारिश के कारण कई संपर्क मार्ग बंद हो चुके हैं। वहीं मनाली चंडीगढ़ हाईवे अभी तक खुल नहीं पाया हैँ। लगातार हो रही बारिश के कारण चट्टान हाईवे पर आ गई जिसके कारण रास्ता बंद हो गया। हालांकि मलबा हटाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया हैं।