पंजाब में वारिस पंजाब दे के चीफ अमृतपाल सिंह की तलाश में तीसरे दिन भी पुलिस की कोशिश जारी है। एक तरफ अमृतपाल के समर्थकों का कहना है कि पुलिस ने अमृतपाल को गिरफ्तार कर लिया है और उसका एनकाउंटर करने की तैयारी में है। वहीं पुलिस लगातार अमृतपाल को ढूंढने के लिए भटक रही है। पुलिस अमृतपाल को पकड़ने में तीसरे दिन भी लगी रही।
पुलिस और अमृतपाल के बीच ‘चोर सिपाही’का खेल बन चुका है। इस खेल में पुलिस अभी तक अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाई है। हाल ही में पुलिस ने अमृतपाल के घर की तलाशी ली जिसमें अमृतपाल के खिलाफ कई ऐसी चीजे मिली है जो एक और मामले को उजागर करने वाली है। पुलिस को इन्वेस्टिगेशन में एक बड़ा सबूत हाथ लगा है। जिसमें अमृतपाल का ISI-बब्बर खालसा से लिंक होना सामने आ रहा है।
अमृतपाल के घर से आनंदपुर खालसा फोर्स (AKF) की जैकेट्स, अवैध हथियार और महंगी गाड़ियां मिली है। जिससे यह पता लगता है कि अमृतपाल 10 साल दुबई में रहा है और खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) का हैंडलर बनकर ही वर्ष 2022 में पंजाब लौटा था। इधर अमृतपाल के चाचा और ड्राइवर ने रविवार देर रात पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है।
इसके अलावा पुलिस इस घटना से जुड़े करीब 114 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। बता दें कि पंजाब में अमृतपाल की तलाश में बड़े स्तर पर ऑपरेशन शुरू किया गया है। रविवार को ऑपरेशन के दूसरे दिन पुलिस ने जालंधर के मैहतपुर इलाके से अमृतपाल की कार बरामद कर ली है।