मैं तो क्राइम सीन पर गई थी, मीडिया ने कुछ और ही उड़ा दिया……
यह कहना है, पहलवान विनेश फोगाट का। जिन्हें दिल्ली पुलिस शुक्रवार को भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान चीफ बृजभूषण शरण के आवास पर लेकर गई थी। जिसके बाद पहलवान विनेश ने ट्वीट कर कहा कि बृजभूषण शरण की यही ताकत है। वो अपनी राजनीतिक ताकत से महिला पहलवानों को कितनी आसानी से झूठे नैरेटिव लगा परेशान कर सकता है। यही कारण बताते हुए विनेश और बजरंग पूनिया ने फिर से बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग की।
मैं तो क्राइम सीन पर गई थी
महिला पहलवान का कहना है कि मीडिया मेरे बृजभूषण के यहां जाने को गलत तरीके से बता रही है। कहा जा रहा है कि मैं वहां पर समझौता करने के लिए गई थी। जो कि बिल्कुल गलत है। मैं तो सिर्फ पुलिस के कहने पर उन्हीं के साथ क्राइम सीन तफ्तीश के लिए गई थी।
दोहराया गया घटनाक्रम
जानकारी के अनुसार पुलिस जब विनेश फोगाट को क्राइम सीन पर लेकर गई थी। तब वहां पर उन्हें बृजभुषण के आवास पर घटनाक्रम को दोहनाने के लिए कहा गया था। यह सारी तफ्तीश करीब आधे घंटे चली। ज्ञात हो कि बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न की जांच चल रही है। जांच के तहत अभी तक करीब 180 लोगों से पूछताछ भी की जा चुकी है। दिल्ली पुलिस अभी तक मामले में दो एफआईआर भी दर्ज कर चुकी है।