नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में बारिश का दौर जारी है। दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिल रही है। लगातार हो रही बारिश को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से भी लगातार अलर्ट जारी किया जा रहा है। मौसम विभाग की ओर से एनसीआर दिल्ली में हल्की वर्षा होने का अनुमान लगाया है। वहीं देश की राजधानी दिल्ली सहित कई प्रदेशों में बारिश का दौर जारी है। बारिश कहीं कहर बनकर टूट रही हैं तो कहीं आफत बनी हुई हैं।
राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में मध्यम वर्षा लगातार जारी हैं। मौसम विभाग की और से बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया हैं। हालांकी देश के कई राज्यों में बारिश देखने को नहीं मिल रही हैं। बारिश नहीं होने के कारण लोगों को उमस व गर्मी का सामना करना पड़ रहा हैं। दिल्ली के कई इलाकों मे मौसम विभाग की और से तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई हैं। मौसम विभाग ने अगले सप्ताह तक बारिश होने की संभावना जताई है।
पटना के सात जिलों में मौसम विभाग की और से भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। बारिश नहीं होने के कारण लोगों को गर्मी का सामना भी करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की और से प्रदेश के 17 जिलों में वज्रपात और मेघ गर्जन की चेतावनी जारी की गई हैं। मौसम विभाग की और से अमृतसर, करनाल, दिल्ली, हमीरपुर, रांची, मध्यमप्रदेश सहित बंगाल में बारिश की चेतावनी जारी कि गई हैं। पटना में मानसून सीजन के दौरान सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई हैं।