आमतौर पर जब भी कोई आदमी अपने लिए जॉब ढूंढता है तो सबसे पहले सैलरी देखता है। इसके बाद वह देखता है कि वहां उसकी कितनी ग्रोथ होगी, भविष्य कैसा रहेगा और क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी। लेकिन कुछ लोग इनसे अलग भी चीजें देखना पसंद करते हैं। ऐसा ही एक मामला इन दिनों बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें नौकरी में तनख्वाह से ज्यादा खाने-पीने की सुविधा देख रहा है।
साढ़े 43 लाख की जॉब के साथ भी 4 टाइम खाना चाहिए
वर्तमान में सोशल मीडिया पर एक घटना की बहुत चर्चा हो रही है। इसके अनुसार एक व्यक्ति को 43.50 लाख रुपए सालाना का पैकेज मिला है। वह आदमी सैलरी के लिए तो मान गया है परन्तु उसे तनख्वाह के साथ-साथ कंपनी से मुफ्त खाना भी चाहिए। उसने बाकायदा इसके लिए कंपनी से डिमांड भी की है।
यह भी पढ़ें: दादा की उम्र के शख्स से हुआ लड़की को प्यार, अब कर रहे ऐसा काम
सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट
ग्रेपवाइन के सीईओ सौमिल त्रिपाठी उसकी शर्तें सुनकर इतने हैरान हुए कि उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे पोस्ट ही कर दिया। यह पोस्ट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गई। आप भी इसे यहां देख सकते हैं।
I rarely see people with so much clarity about their priorities and future choices
His reason to get his next job is simple: good food
Whole discussion is quite good, 68 comments : https://t.co/XEBIOcNDee pic.twitter.com/1nHNWt0Qvr
— Saumil (@OnTheGrapevine) February 15, 2024
इस व्यक्ति ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि वह एक ऐसी नौकरी चाहता है जहां उसे दिन में चार टाइम प्रोटीन से भरपूर खाना मिल सकें। यही नहीं, वह शख्स गूगल में भी इंटरव्यू की तैयारी कर रहा है। सौमिल के इस पोस्ट पर लोग रोचक कमेंट भी कर रहे हैं। एक ने तो यहां तक लिखा है कि उसे नौकरी के बजाय जोमैटो ज्वॉइन कर लेना चाहिए।