Wedding Invitation Card: महाराष्ट्र के पुणे में इन दिनों एक विवाह का निमंत्रण पत्र काफी वायरल हो रहा है। यह कार्ड इस वर्ष होने वाले आम लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ा है और इसी थीम पर बनाया गया है। यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ इंडिया नाम के यूजर ने इसे अपने रेडिट हैंडल पर शेयर किया है। मराठी भाषा में डिजाईन किए गए इस कार्ड पर लोगों के काफी सारे कमेंट्स भी आ रहे हैं।
लोकतंत्र और मतदाता का होगा विवाह
वेडिंग कार्ड पर लिखा है, “संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों के अनुसार, और अपने देश को समृद्ध बनाने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाने के लिए, हमें अपनी आवाज संसद तक पहुंचानी चाहिए और इसके लिए हर एक वोट जरूरी है।”
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस नेता लगा देंगे चांद तक सीढ़ी और बेटी की शादी का किया वादा
Pune: Unique Wedding Card Encourages Citizens To Exercise Voting Rights
byu/sixty9e inunitedstatesofindia
कार्ड में दी गई जानकारी के अनुसार ‘लोकतंत्र’ और ‘मतदाता’ आपस में विवाह कर रहे हैं जबकि ‘लोकल वोटिंग सेंटर’ को वेडिंग वेन्यू बताया गया है। लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान के लिए प्रेरित करने वाला यह कार्ड देखते ही देखते जमकर वायरल हो गया और लोगों ने इस पर कमेंट्स की बरसात भी कर दी।
अप्रैल-मई में होंगे देश में लोकसभा चुनाव
देश में नई सरकार बनाने के लिए आम लोकसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी है। सात चरण के इस मतदान शेड्यूल में पहला चरण 19 अप्रैल को होगा। इस दिन देश के 21 राज्यों में 102 क्षेत्रों में मतदान होगा। मतदान का अंतिम चरण 31 मई को होगा जबकि नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।