Thursday Shayari in Hindi: बृहस्पतिवार यानी गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है। कहते हैं कि जो बंदा हर गुरुवार भगवान विष्णु की पूजा करता है और गुरुवार की कथा सुनता है तो उसके सब काम बन जाते हैं। गुरु बृहस्पति की और भगवान विष्णु की कृपा से आपकी सब परेशानियां दूर हो जाए इसके लिए हम आपके लिए खास तौर पर गुरुवार के दिन के लिए स्पेशल शायरी (Thursday Shayari in Hindi) लेकर आए हैं। इन शानदार शायरी को आप गुरुवार के दिन शेयर करके या सोशल मीडिया के स्टेटस पर लगाकर अपनों की खास तवज्जो हासिल कर सकते हैं। साथ ही जिंदगी को पुरसुकून बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Wednesday Shayari in Hindi: बुधवार को भेजे ये शायरी, मौज हो जाएगी
गुरुवार के दिन शेयर करे ये खास शायरी
1
मैं नित पाप करता हू, वो नित मुझे माफ़ कर देता है,
मैं अपनी आदत से लाचार हूं, वो अपनी उदारता से मशहूर है।
2
ठहरों मत, अपने जूनून को नया उफान दो,
वक़्त आ गया है, अपने सपनों को उड़ान दो।
3
जो परमेश्वर ने करा, उस पर सवाल कैसा,
सब बेहतर ही होगा, तो फिर बवाल कैसा।
यह भी पढ़ें: Ganesh Ji Shayari in Hindi: गणेश जी की खास कृपा चाहिए तो ये 5 शायरी भेजे!
4
जो पिता के पैरों को छूता है,
वो कभी गरीब नहीं होता।
जो माता के पैरों को छूता है,
वो कभी बदनसीब नहीं होता।
5
जिस राह पर
मुश्किलों का बहाव होगा,
उसी राह पर चलकर
आपकी ज़िंदगी में बदलाव होगा।