- पत्नी को गिफ्ट की AK-47 राइफल
- सबीना की तस्वीरों को फेसबुक पर पोस्ट किया
- AK-47 गिफ्ट देना गलत
- TMC लीडर रहे हैं रियाजुल
जयपुर। किसी भी शादीशुदा जोड़े के जीवन में विवाह की पहली सालगिरह (Wedding Anniversary) बहुत ही महत्व रखती है। प्रत्येक जोड़ा इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए कुछ नया करने की सोचता है। अपने पार्टनर को कोई फूल देताहै तो कोई अंगूठी या गहने देकर इस दिन को स्पेशल बनाते हैं। लेकिन पश्चिम बंगाल के पूर्व टीएमसी लीडर ने तो कुछ ऐसा कर दिखाया कि गिफ्ट देखकर हर किसी का कलेजा कांप उठा और उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
यह भी पढ़ें : Raksha Bandhan 2023: बहन की याद में राखी पर फ्री टैक्सी सेवा दे रहा युवक, 7 साल से कर रहा बहनों की सेवा
पत्नी को गिफ्ट की AK-47 राइफल
आपको बता दें कि इस पूर्व TMC लीडर ने अपनी पत्नी को फूल, अंगूठी या गहने नहीं, बल्कि खतरनाक हथियार AK-47 राइफल गिफ्ट के तौर पर दी है। इतना ही नहीं बल्कि ममता बनर्जी की पार्टी के इस पूर्व लीडर ने इसकी फोटो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की। यह फोटो देखते ही देखते वायरल हो गई। इस पूर्व टीएमसी नेता का नाम रियाजुल हक है जो रियाजुल बीरभूम के बोगटुई गांव का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें : राखी पर गहलोत सरकार का बड़ा तोहफा, अब आपको रोज मिलेंगे इतने रूपये
सबीना की तस्वीरों को फेसबुक पर पोस्ट किया
सोमवार को उनकी शादी की पहली सालगिरह थी। उन्होंने पत्नी सबीना यास्मीन को सालगिरह में तोहफे के रूप में AK-47 राइफल गिफ्ट की। सबीना ने भी स्टाइल से राइफल को उठाया और पोज देते हुए फोटो खिंचवाईं। रियाजुल ने भी सबीना की तस्वीरों को फेसबुक पर पोस्ट कर दिया। आपको बता दें कि AK-47 राइफल को भारत में केवल आर्मी या पुलिस की स्पेशल फोर्स ही इस्तेमाल करती है। इन फोर्सेज के अलावा भारत में किसी आम आदमी का इसको रखना गैर कानूनी होता है।
यह भी पढ़ें : Rajasthan Premier League 2023: जयपुर और जोधपुर वालों का रहा RPL का तीसरा दिन, पढ़े दोनों मैचों का हाल
AK-47 गिफ्ट देना गलत
रियाजुल की पत्नी सबीना की यह फोटो जब से सोशल मीडिया पर वायरल हुई है उसके परिवार, दोस्तों और पड़ोसियों ने इस पर अपनी-अपनी राय साझा की। कुछ लोगों ने कहा कि यह सिर्फ गिफ्ट है इसे गलत तरीके में नहीं लेना चाहिए। जबकि, कुछ लोगों का कहना है कि इस तरह के तोहफे देना गलत है।
यह भी पढ़ें : LPG Gas Cylinder Price Cut: गैस सिलेंडर पर 400 रुपये की होगी बचत! फ्री में चूल्हा भी देगी सरकार
TMC लीडर रहे हैं रियाजुल
खबर है कि रियाजुल कभी तृणमूल के अल्पसंख्यक सेल के रामपुरहाट-1 ब्लॉक के अध्यक्ष थे। हालांकि, उन्होंने कुछ महीने पहले उस पद से इस्तीफा दे दिया था। सोमवार को, उन्होंने सुबह लगभग 11:30 बजे अपने फेसबुक अकाउंट पर फोटो पोस्ट की थीं। बाद में, स्थानीय भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने इसे "तालिबान शासन को बढ़ावा देने" वाला बताया। जिसके बाद रियाजुल ने तुरंत फोटो फेसबुक से हटा दिए। हालांकि, रियाजुल ने इस पर कहा कि वो असली राइफल नहीं है। बल्कि, एक खिलौना है। मेरे खिलाफ गलत आरोप लगाए जा रहे हैं।