सोमवार यानि 1 मई को भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनावों को लेकर घोषणा पत्र जारी कर दिया है। अपने घोषणा पत्र 'प्रजा ध्वनी' को बैंगलुरु में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जारी किया है। कर्नाटक में विधानसभा चुनावों के लिए सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है। मौजूदा राजनीतिक जंग में सभी पार्टियां अपना जोर लगा रही है। बीजेपी ही नहीं इस बार आम आदमी पार्टी भी कर्नाटक चुनावों में अपनी किस्मत आजमाने वाली है।
'प्रजा ध्वनी' की खास बातें
भारतीय जनता पार्टी ने आज जो घोषणा पत्र जारी किया है उसे लेकर पहले ही काफी चर्चा की जा चुकी है। इस घोषणा पत्र की 2 बड़ी खास बातें है। पहली घोषणा पत्र में पार्टी ने यूनिफॉम सिविल कोड का वादा किया है। दूसरी महत्वपूर्ण बात यह है कि बीपीएल परिवार को 3 रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त देने का भी वादा किया गया है। इन दोनों ही बड़ी वजह से चर्चा का विषय बन गया है।
पहले से ही माना जा रहा था कि इस घोषणा पत्र में जनता के लिए कई सौगातें दी जा सकती है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी वहां पर अपनी सरकार बनाने के लिए पिछले कई दिनों से कर्नाटक में डेरा जमाए हुए हैं। उनके साथ इस कार्यक्रम में सीएम बसवराज बोम्मई और बीएस येदियुरप्पा भी मौजूद हैं।
घोषणा पत्र राज्य के विकास में नई विशेषताएं जोड़ेगा
भाजपा के इस घोषणा पत्र में युवा वर्ग और महिलाओं पर विशेष ध्यान देने की कोशिश की जा रही है। मतदान के लिए बचे इन 10 दिनों में भाजपा कर्नाटक की जनता के लिए वो सारे प्रयास करेंगी जिनसे मतदान परिणाम उनके अनुकूल हो। बता दें कि कर्नाटक चुनाव 10 मई को होने वाले है और तीन दिन बाद 13 मई को चुनावों के नतीजे भी आ जाएंगे।