देशभर में मौसम सुहावना बना हुआ है। अलग-अलग राज्यों में बारिश के कारण लोगों के चेहरे खिले हुए हैं तो कहीं पर बारिश आफत बनकर बरस रही है। देश के अधिकतर राज्यों में बारिश की गतिविधियां जारी है। मौसम विभाग की मानें तो यही सिलसिला आगे कुछ दिनों तक बना रहेगा। हालांकि 1 अगस्त के बाद बारिश की तीव्रता में कमी दर्ज की जा सकती है। जानतें हैं देशभर में आज के मौसम का हाल-
इन राज्यों में भारी बारिश
आईएमडी के मुताबिक यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा में शनिवार को भारी बारिश की संभावना बताई जा रही है। यूपी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में आज से तीन दिन तक तेज बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं भारी बारिश को देखते हुए दिल्ली, महाराष्ट्र, हिमाचल में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले सप्ताह में मौसम बारिश के चलते सुहावना रहने वाला है।
देश की राजधानी दिल्ली में कल से बादल छाए हुए हैं। कल शाम से बारिश शुरू हुई जो आज सुबह तक भी जारी रही। दिल्ली और आसपास के इलाकों में शनिवार को हल्की से मध्यम बारिश रूक-रूक कर होने की संभावना है। वहीं महाराष्ट्र में भी बीते 24 घंटों में भारी बारिश हुई।
राजस्थान में भी बादल मेहरबान
राजस्थान में कल रात से ही बारिश का दौर जारी है। मौसम एकदम खुशनुमा बना हुआ है। अगले 24 घंटे के दौरान बांसवाड़ा, अलवर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, जालौर, सिरोही, राजसंमद, पाली, जयपुर, टोंक, दौसा, सीकर, बूंदी, बारां, झुंझनू, अलवर, नागौर, झालावाड़, बीकानेर, कोटा, भीलवाड़ा, जोधपुर, सहित कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है, जबकि सवाईमाधोपर, अजमेर, जोधपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, करौली सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।