दिल्ली से लेकर नोएडा तक आज मौसम में जबरदस्त बदलाव देखा गया है। दिल्ली में बुधवार की सुबह तेज बारिश हुई। सुबह-सुबह लोगों को ऑफिस जाने में बारिश के कारण दिक्कत हुई। पिछले कुछ दिनों से तेज धूप और उमस से लोगों को हो रही परेशानी से राहत मिली है। सुबह करीब 5 बजे से शुरू हुई बारिश से कई जगह पानी भर गया है। दिल्ली के आईटीओ रोड पर भी जलभराव हो गया है। बारिश के साथ तेज हवाएं चलने से मौसम खुशनुमा बना हुआ है।
फिर से मंडराने लगा खतरा
दिल्ली में भारी बारिश के कारण दो दिन पहले ही यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर पहुंच गया है। ऐसे में लगातार बारिश होने से युमना नदी में जलस्तर बढ़ने का खतरा भी मंडराने लगा है। पिछली बार यमुना के आसपास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया था। कई लोग अभी भी राहत कैंपों में ही रह रहे हैं। जलस्तर बढ़ने से दिल्ली में बाढ़ जैसी स्थितियां बनी हुई है।
वहीं ग्रेटर नोएडा में भी भारी बारिश के कारण स्कूल बंद रखे गए हैं। डीएम ने एक ऑर्डर जारी कर कहा कि बुधवार को बारिश के कारण स्कूल बंद रखा गया है। नोएडा के कई स्कूलों के मैनेजमेंट ने भी पैरंट्स को मेसेज भेजा है। मौसम विभाग ने 25-27 जुलाई के बीच पूर्वी मध्य भारत में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। आईएमडी के मुताबिक देश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
Kirodi Lal Meena News : जयपुर। राजस्थान के केबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा…
CM Bhajanlal News : जयपुर। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में भारतीय…
Jhunjhunu by-election : झुंझुनूं। झुंझुनूं विधानसभा सीट पर राजेंद्र भांबू ने 28 साल पुराना रिकॉड़…
Naresh Meena News : एसडीएम को थप्पड़ जड़ने के मामले में नरेश मीणा टोंक जेल…
Rajasthan By Election Result : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को…
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…