संसद के मानसून सत्र का आज 7वां दिन है। 6 दिन से लगातार हो रहे हंगामे के आसार 7वें दिन भी बन रहे हैं। विपक्ष मणिपुर मुद्दे को लेकर पीएम मोदी के दोनों सदनों में बयान देने की मांग पर अड़ा हुआ है। आज भी प्रधानमंत्री सदन में मौजूद नहीं होंगे। पीएम मोदी आज गुजरात दैरे पर रहेंगे। ऐसे में पीएम की अनुपस्थिति के कारण संसद में हंगामा हो सकता है।
वहीं YSR कांग्रेस पार्टी ने विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर मोदी सरकार का समर्थन देने का फैसला किया है। यह पार्टी अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ मतदान करेगी। YSR ने दिल्ली अध्यादेश वाले मामले में भी सरकार का समर्थन करने के लिए सहमति दी है। इस पार्टी के लोकसभा में 22 और राज्यसभा में 9 सदस्य है। इससे पहले 27 जुलाई को संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष कल संसद में काले कपड़े पहनकर पहुंचा था। हंगामे के चलते कार्यवाही को बीच-बीच में स्थगित करना पड़ा।
27 जुलाई पास हुए 3 बिल
हंगामे के बीच रूक-रूक कर चली कार्यवाही में संसद में कल कुल 3 बिल पास किए गए। लोकसबा में 2 बिल और राज्यसभा में 1 बिल पास किया गया। राज्यसभा में सिनेमैटोग्राफ (संशोधन) बिल पास किया, जिसमें पायरेसी के लिए 3 साल की जेल और प्रोडक्शन कॉस्ट का 5% जुर्माने का प्रस्ताव है। वहीं लोकसभा में जन विश्वास संशोधन और रिपील एंड अमेंडमेंट बिल पास हुआ।
राज्यसभा में भी कल विपक्ष के सांसद तख्तियां लेकर पहुंचे थे। वहां प्रधानमंत्री सदन में आओ, सदन में आके कुछ तो बोलो, प्रधानमंत्री चुप्पी तोड़ो… जैसे नारे लगाने लगे। विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी के जवाब में बीजेपी सांसदों ने भी 'मोदी-मोदी' के नारे लगाना चालू कर दिया। इसके बाद विपक्ष भी I.N.D.I.A… I.N.D.I.A के नारे लगाने लगा। इस तरह के शोर को बढ़ता देख सभापति जगदीप धनकड़ ने राज्यसभा को स्थगित कर दिया था।