सचिन पायलट का अपनी ही पार्टी के खिलाफ अनशन पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। सचिन पायलट ने वसुंधरा सरकार के शासन में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर नाराज होकर अनशन किया। सचिन पायलट के इस अनशन से कांग्रेस पार्टी की अंदरूनी सियासत तेज हो गई है। राजस्थान कांग्रेस प्रभारी रंधावा ने इस अनशन को पहले ही पार्टी विरोधी बता दिया है। अब सचिन पायलट के विरोधी चाहते हैं कि उन पर कार्रवाई भी की जाए।
ट्रंप ने कहा ये तो हमारा सीक्रेट था, सबको क्यों बताया, अब कोहेन को देने पड़ेंगे 4000 करोड़ रुपए
दिल्ली में खड़गे ने बुलाई बैठक
सचिन पायलट के अनशन से जुड़े प्रकरण पर आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिल्ली में बैठक बुलाई है। इसमें पार्टी के बड़े नेता शामिल होंगे। रंधावा पहले ही खड़गे को मामले की रिपोर्ट दे चुके है। पायलट का यह अनशन पार्टी विरोधी था या नहीं इस पर फैसला लेने का काम पार्टी का है। आज बैठक में फैसला लिया जाएगा कि सचिन पायलट को नोटिस देना है, उन पर कोई एक्शन लेना है या फिर मामले फिलहाल पेंडिंग रखना है। इन सारी बातों पर आज की बैठक में विचार किया जाएगा। पायलट मामले में आगे की रणनीति पर चर्चा करने के साथ खड़गे का ही अंतिम फैसला होगा।
हाईकमान सख्त
सचिन पायलट के अनशन से पार्टी के हाईकमान संतुष्ट नहीं है। पायलट ने अनशन से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे की मिलीभगत को लेकर सवाल खड़े किए। इससे पार्टी के हाईकमान सख्त नाराज है। उनका मानना है कि चुनावों से पहले पायलट ने पार्टी को डैमेज करने की कोशिश की हैं। प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले है। चुनावों से पहले ही पायलट ने पार्टी के हाईकमान को कठघरे में खड़ा कर दिया है।
Rajasthan By Election Result : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को…
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…