प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पसंदीदा कार्यक्रम मन की बात का आज 99वां एपिसोड है। अगले महीने पूरे 100 एपिसोड कम्प्लीट कर लिए जाएंगे। 100वें एपिसोड को खास बनाने के लिए अभी से तैयारियां शुरु कर दी गई है। आज पीएम मोदी ने 99वें एपिसोड में नवरात्रि की शुभकामनाओं के साथ अंगदान के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया। इसके अलावा सौर उर्जा के महत्व और बढ़ते कोरोना के केस को देखते हुए सजग रहने को कहा।
आज पीएम मोदी ने मन की बात के 99वें एपिसोड की शुरुआत बालिका शक्ति के साथ की। नवरात्रि में कन्या की शक्ति का महत्व बताते हुए मोदी ने कहा कि आज जो भारत हमारे सामने है उसमें नारी शक्ति की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। प्रधानमंत्री ने एशिया की पहली महिला लोको पायलट सुरेखा यादव और डॉक्यूमेंट्री के लिए ऑस्कर जीतने वाली प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा और डायरेक्टर कार्तिकी गोंजाल्विस का उदाहरण देते हुए कहा कि देश के सामर्थ्य में इन्हीं की तरह कई महिलाओं का योगदान रहा है।
मन की बात में पीएम मोदी ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर भी बात की है। उन्होनें कहा कि समाज के कई धर्मों के त्योहार इस समय चल रहे हैं। रमजान का महीना है और रामनवमी है। आगे महावीर जयंती, गुड फ्राइडे और ईस्टर भी आएंगे। इन त्योहारों को मनाने के साथ ही कोरोना के प्रति भी सजग रहे।
प्रधानमंत्री के खास कार्यक्रम मन की बात का अगला एपिसोड 100वां होगा। इसको लेकर अभी से तैयारियां शुरु कर दी गई है। 30 अप्रैल को इसके 100 एपिसोड पूरे होने जा रहे है।