राहुल गांधी रविवार को बेंगलुरु में रोड शो करेंगे। इस दौरान प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी। शनिवार को हबुली में हुए रोड शो में सोनिया गांधी ने जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होनें बीजेपी को डकैती वाली पार्टी कहा। उन्होनें कहा कि भाजपा जनता को धमकी देती है और डकैती कर सत्ता में अपना कदम जमाना चाहती है। बीजेपी को लोकतंत्र की बिल्कुल भी परवाह नहीं है। शनिवार को हुए रोड शो में राहुल गांधी और सोनिया गांधी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहे।
राहुल-प्रियंका के रोड शो के लिए जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी
कर्नाटक चुनाव प्रचार में कांग्रेस पार्टी मने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में आज राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का संयुक्त रोड शो कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके लिए पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। बता दें कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अब तक 43 रैलियां, 13 रोड शो कर चुके हैं।
राहुल गांधी ने कहा आतंकवाद को बेहतर समझता हूं
राहुल गांधी ने बीजेपी की ओर से कांग्रेस पर आतंकवादियों को समर्थन देने के लगे आरोप पर कहा कि मैं बीजेपी से बेहतर आतंकवाद को समझता हूं। मेरे परिवार को आतंकवादियों ने ही मारा है। आतंकवाद क्या होता है और यह क्या करता है, पीएम से बेहतर मैं समझता हूं।
जनता को धमकी देकर जीतना चाहती है बीजेपी
शनिवार को हुबली में हुए रोड शो में सोनिया गांधी ने जनता को संबोधित किया। पहली बार सोनिया गांधी ने कांग्रेस की तरफ से चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होनें कहा कि भाजपा जनता को धमकी देकर डरा रही है। बीजेपी के नेता जनता से कह रहे है कि अगर उन्हें कर्नाटक चुनावों में जनता का साथ नहीं मिला तो वे मोदी के आशीर्वाद से वंचित रह जाएंगे। अगर बीजेपी नहीं जीती तो दंगे होंगे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि कर्नाटक की जनता किसी के आशीर्वाद पर नहीं है। उन्हें अपनी मेहनत पर पूरा भरोसा है। जल्द ही राज्य की जनता इस बात को साबित करेगी।