Top 10 News of 16 June 2024: देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं को संकलित करता है आपका अपना मॉर्निंग न्यूज़ इंडिया चैनल। साथ ही आपको हर दिन पॉडकास्ट के माध्यम से 10 बड़ी ख़बरों से रुबरु करवाता है। चलिए पढ़ते है आज की 10 बड़ी ख़बरों के बारे में।
- उत्तर भारत में अभी चार दिन और सताएगी भीषण गर्मी। 13 राज्यों में अलर्ट जारी। 45-47°C के बीच पारा रहने के आसार।
- आतंकी हमलों के बाद जम्मू कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे अमित शाह। शामिल होंगे डोभाल और मनोज सिन्हा।
- दिल्ली में मानसून का इंतजार। दिन के साथ रात में आग बरस रही। पारा 44°C के पार हुआ। अगले तीन दिन रहेगी गर्मी।
************
- ईस्टर्न पैरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर हुआ भीषण हादसा। कैंटर में ट्रक ने मारी भीषण टक्कर। चार लोगों की मौत और 24 घायल।
- यूएपीए (UAPA) पर असदुद्दीन ओवैसी की चेतावनी, कहा- चुनाव नतीजों से भी बीजेपी ने नहीं ली कोई भी सीख।
- उत्तराखंड के जंगल की आग हो रही बेकाबू। धधक रहे हैं अल्मोड़ा और रानीखेत के जंगल। अब तक 10 की मौत हुई।
************
- ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पार्टी की ओपिनियन पोल में बुरी हार। कंजर्वेटिव’ को मिले सिर्फ 21 प्रतिशत वोट।
- राम मंदिर जाने के लिए 31 साल बाद हटाई गईं यातायात प्रतिबंध की बेड़ियां। सन 1992 के बाद से हुई थी सख्ती।
- पेयजल संकट पर दिल्ली में राजनीतिक तूफ़ान हुआ तेज। आज बीजेपी करेगी प्रदर्शन, कल कांग्रेस ने फोड़े थे मटके।
- मेलनी ने जी-7 के समापन में नरेंद्र मोदी से बातचीत का किया उल्लेख, कहा- भारत संग साझेदारी को करेंगे और मजबूत।
************